
Priyanka Chahar Choudhary
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट (bigg boss 16 contestants) प्रियंका चाहर चौधरी कई वजहों से बिग बॉस के घर पर जमकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं। जिसकी वजह है उनका बिंदास और बेबाक अंदाज। लेकिन हाल ही में एक ऐसा प्रियंका चौधरी को लेकर ऐसी बात सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। कलर्स के सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स इसलिए यह शो पसंद भी करते हैं क्योंकि इस शो के माध्यम से उन्हें अपने फेवरेट और बाकी कंटेस्टेंट्स के बारें में प्रोफेशनल और पर्सनल जानकारी आसानी से मिल जाती है। इसके साथ ही बिग बॉस हाउस में उनके रहने से यह बात भी साफ हो जाती है कि असल जिंदगी में वह शख्स कैसा है और कैसा दिखाता है। इन्हीं सभी कंटेस्टेट्स में से (Priyanka Chahar Choudhary) का एक सबसे बड़ा झूठ पकड़ा गया है। वह यह है कि (Priyanka Choudhary) अपनी फैमिली स्टेटस को लेकर अक्सर झूठ (PriyankaKeFakePromises) बोलती आईं हैं।
यह भी पढ़ें: 'लेडी गागा' को कॉपी करती दिखीं नोरा फतेही
Priyanka Ke Fake Promises
बीते एपिसोड में एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के सवालों पर प्रियंका का जवाब था 'उनके लिए प्यार सबसे ऊपर है। पैसा तो लाइफ के लिए जरूरी है ही, क्योंकि मैं बहुत कमाना चाहती हूं, ताकि जो मेरी दीदी है, जिनके पास बहुत पैसे नहीं हैं, उनके बच्चों की पढ़ाई एक अच्छे स्कूल में करा सकूं'।
यह भी पढ़ें: बेड पर बोल्ड होती दिखीं शमा सिकंदर
प्रियंका का वीडियो हुआ वायरल शिव के फैंस ने प्रियंका की ये क्लिप वायरल कर दी। लोग कमेंट कर प्रियंका को भला बुरा कहने लगे। प्रियंका अक्सर ही अपनी फैमिली को फाइनेंशियली सपोर्ट करने की बात कहती दिखती हैं, इसी वजह से वो ट्रोल हो रही थीं।
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही लीक हुई फिल्म पठान!
यह भी पढ़ें: 'आरआरआर' ऑस्कर की रेस से हुई आउट, 'एनटीआर' का करारा जवाब
प्रियंका के भाई योगेश को उनकी बहन (priyanka chahar choudhary brother yogesh) के बारें में यह बुराई रास नहीं आई और उन्होंने ट्वीट करके साफ किया कि 'हम 6 भाई-बहन हैं। मैं सबसे छोटा हूं। मनीषा दी, सुमन दी, परी दी, प्रीति दी, और विकास. विकास, सुमन दी और प्रीति दी आर्मी में हैं। यहां परी दी हमारी सबसे बड़ी बहन की बात कर रही हैं। मनीषा दी जो कुछ साल पहले अपने पति से अलग हो चुकी हैं। ये क्लेरिफाई करके मैं खुश हूं। लव यू परी दी।' वैल अब क्या योगेश की इन बातों से जनता खुश हो जाएगी और क्या प्रियंका को फिनाले में बिग बॉस का विनर (bigg boss 16 winner) बना पाने में कामयाब होगी? और क्या प्रियंका के भाई योगेश (priyanka chahar choudhary brother yogesh choudhary) की इन बातों से (bigg boss 16 voting) वोटिंग पर असर पड़ेगा। सभी यह जानने के लिए बेसब्र है और उस पल (bigg boss 16 finale date) का इंतजार पर रहें है कि आखिर कौन बनेगा बिग बॉस का वीनर। (bigg boss 16 winner 2023)
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर जल्द स्ट्रीम होगी शाहरुख खान की फिल्म पठान, जानिए तारीख और प्लेटफॉर्म
Published on:
17 Jan 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
