
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी पर करना चाहती हैं वापसी
Divyanka Tripathi: फेमस टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में ईशी मां बनी दिव्यांका त्रिपाठी को इस शो से एक अलग ही पहचान मिली थी। शो के बंद होने के बाद दिव्यांका त्रिपाठी को काम नहीं मिला। कई समय बाद अब एक्ट्रेस ने काम न मिलने को लेकर बयान दिया है। दिव्यांका एक बार फिर टीवी पर वापसी करना चाहती हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया, "मेरे लिए किरदार मायने नहीं रखता, पर वह मजेदार होना चाहिए, तब ही उसे करने में मजा आता है। मुझे टीवी पर रोल्स तो मिल रहे हैं, लेकिन मेरी पसंद के नहीं। जो रोल मेरे पास आ रहे हैं उन्हें सही तरीके से नहीं लिखा गया है। टीवी ने मुझे एक्टिंग की दुनिया में जन्म दिया है। उसी की वजह से मैं सब कुछ सीख पाई हूं। टीवी से अच्छा कोई और एक्टिंग स्कूल नहीं हो सकता।"
दिव्यांका त्रिपाठी ने आगे बताया, "ये है मोहब्बतें में मेरा रोल काफी आसान था। मेकर्स हर चीज को लेकर क्लियर थे। शो टीआरपी में हमेशा टॉप पर रहता था। मुझे इस समय वैसा क्लियर कोई किरदार नहीं मिल रहा है। मैं टीवी पर दोबारा आना चाहती हूं। मैं अब कुछ ऐसा करना चाहती हूं जो आज से पहले मैंने नहीं किया हो।"
Updated on:
24 Apr 2024 10:18 am
Published on:
24 Apr 2024 10:14 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
