
Pooja Sharma
मशहूर टीवी शो 'दिया और बाती हम' की एक्ट्रेस पूजा शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। इससे पहले पूजा शर्मा ने अगस्त 2017 में बेटी वियाना को जन्म दिया था। अब दूसरी बार उनके घर में नया मेहमान आने वाला है। जिसको लेकर यह अभिनेत्री काफी उत्साहित हैं। वह परिवार में नए मेहमान की स्वागत की तैयारियां में लगी हुई है।
पूजा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी की फोटो शेयर की। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'One more to adore... Soon to be a family of four #babyonboard #ourfamilyisgrowing #blessed.'
पूजा के पति ने बेटी और बीवी की फोटोज शेयर की है। फोटो में पूजा अपना बेबी बंप फॉन्ट करती नजर आईं। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'Viyana has some big announcement to make #babyonboard #onemoretoadore #blessedlife.'
View this post on InstagramViyana has some big announcement to make 👶 #babyonboard #onemoretoadore #blessedlife
A post shared by pushkar pandiit (@ppandiit) on
आपको बता दें कि पूजा और पुष्कर पंडित की पहली मुलाकात 'तू मेरा हीरो' के सेट पर हुई थी। बता दें कि पुष्कर पंडित इस शो निर्देशक थे। फिर दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया। पूजा शर्मा ने 22 फरवरी 2016 में पुष्कर पंडित से शादी की।
Updated on:
06 Apr 2019 05:04 pm
Published on:
06 Apr 2019 02:28 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
