28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kasautii Zindagii Kay : सबके सामने आएंगी कोमोल‍िका की करतूतें, धक्के मारकर निकाला जाएगी बाहर

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कोमोलिका को रोल प्ले कर रही Hina Khan शो को अलविदा कहने जा रही है...

2 min read
Google source verification
Hina Khan

hina khan

एकता कपूर का मशहूर शो 'Kasautii Zindagii Kay 2' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। यह शो दर्शकों को पसंद आ रहा है और टीआरपी लिस्ट के टॉप सीरियल्स में जगह बनाए हुए है। इन दिनों इस शो में अनुराग, प्रेरणा और कोमोलिका के बीच जबरदस्त झगड़ा देखा जा रहा है। अनुराग और प्रेरणा के अलावा कोमोलिका को भी फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इन दिनों इस शो में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कोमोलिका को रोल प्ले कर रही Hina Khan शो को अलविदा कहने जा रही है। इसके लिए मेकर्स ने शानदार तैयारी कर ली है। एक रिपोर्ट के अनुसार हिना खान फिल्म प्रोजेक्ट के कारण छोटे पर्दे से ब्रेक ले रही हैं।

हिना के शो छोड़ से पहले बड़ा प्लान तैयार किया गया है। शो की आगे की कहानी में अनुराग बसु के प‍िता मोलॉय बसु कोमा से बाहर आ जाएंगे। मोलॉय, कोमोल‍िका के झूठ से पर्दा उठाएंगे और अनुराग की मजबूरी का सच सबके सामने लाएंगे। अनुराग के प‍िता को अपनी पूरी प्रॉपर्टी के पेपर्स मिल जाएंगे और बासु मेनशन से कोमोलिका को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ह‍िना खान को अलीशा र‍िप्लेस करेंगी।