
Jennifer Winget to co-host Nach Baliye 9 with Sunil Grover
टेलीविजन अभिनेत्री Jennifer Winget इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। खबरों के अनुसार, जेनिफर एक नए शो में नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि यह अभिनेत्री सेलिब्रिटी डांस शो 'Nach Baliye' के आने वाले सीजन को होस्ट करती नजर आएंगी। इस शो में उनके साथ अभिनेता और कॉमेडियनSunil Grover होंगे।
रियल लाइफ जोड़ी की बात की जाए तो खबरों के मुताबिक इन सभी कपल को इस शो के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। ऐसे कई नाम हैं जो कि इस शो की टीआरपी बढ़ाने में कामयाब होंगे। जेनिफर के बाकी प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो ऐसी खबरें हैं कि 'बेहद' सीजन 2 में जेनिफर मुख्य भूमिका में वापस आ सकती हैं। आपको बता दें कि अभिनेत्री को पहले 'कसौटी जिंदगी की', 'दिल मिल गए', 'सरस्वतीचंद्र', और 'बेहद' जैसे शो में देखा जा चुका है।
एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 'नच बलिए' का निर्माण कोई और नहीं बल्कि सलमान खान करेंगे। वहीं जज के तौर पर इस बार कैटरीना कैफ का नाम सामने आ रहा है। टीवी पर सलमान का यह बैक टू बैक तीसरा प्रोजेक्ट होगा। 'द कपिल शर्मा शो' और 'गामा पहलवान' के बाद सलमान 'नच बलिए' का निर्माण कर रहे रहे हैं।
Updated on:
02 Mar 2019 12:04 pm
Published on:
01 Mar 2019 01:52 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
