24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Kulfi Kumar Bajewala’: हो गया खुलासा, स‍िकंदर के गानों को किसने दी आवाज

इस शो में स‍िकंदर ग‍िल का किरदार न‍िभा रहे मोह‍ित मल‍िक ने बताया कि मेरे गाए सभी सुरीले गानों को....

2 min read
Google source verification
kulfi kumar bajewala

kulfi kumar bajewala

मशहूर टीवी शो 'Kulfi Kumar Bajewala' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस सीरियल को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इस शो में मोहित मलिक का किरदार एक सिंगर का है। आपको बता दें कि उन्होंने सीरियल में कई तरह के गाने गाए हैं। इन गानों को किसने आवाज दी है इस राज से अब पर्दा उठ गया है।

इस शो में स‍िकंदर ग‍िल का किरदार न‍िभा रहे मोह‍ित मल‍िक ने बताया कि मेरे गाए सभी सुरीले गानों को नकाश अजीज ने अपनी आवाज दी है। हाल ही में मोहित ने नकाश के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। बता दें कि नकाश अजीज बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हैं। उन्होंने शाहरुख खान, शाह‍िद कपूर जैसे बड़े स्टार्स के लिए भी गाने गाए हैं।

इस शो की कहानी एक प‍िता और बेटी की ज‍िंदगी के इर्द-ग‍िर्द घूमती है। दोनों क‍िसी वजह से एक-दूसरे से अलग हैं। लेकिन हाल ही में द‍िखाए गए एप‍िसोड में यह नजर आता है कि स‍िकंदर को पहली बार पता लगने वाला है कि कुल्फी उसकी बेटी है। कुल्फी और स‍िकंदर दोनों ही शो में स‍िंगर की भूमिका न‍िभा रहे हैं।