10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Khataron Ke Khiladi 12: शो हारने के बाद तिलमिलाईं कनिका मान, इमेज खराब करने और पक्षपात का लगाया आरोप

छोटे पर्दे का मशहूर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12 को उसका विजेता मिल गया है। तुषार कालिया को चमचमाती ट्रॉफी और कार के साथ-साथ 20 लाख रुपये प्राइज मनी देकर विनर घोषित किया गया, लेकिन लगता है कनिका मान को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 27, 2022

khataron ke khiladi 12 contestant kanika mann argues with colors channel for spiling her image in favortism

khataron ke khiladi 12 contestant kanika mann argues with colors channel for spiling her image in favortism

पिछले कुछ महीने से रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। लोगों ने इसे खूब प्यार दिया। शो को तुषार कालिया के रूप में इस सीजन का विनर मिल गया है, लेकिन अब इस बीच कनिका मान मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाकर सबको चौंका दिया है। गॉसिप गलियारों से खबर आ रही है कि कनिका खतरों के खिलाड़ी के बाद कलर्स चैनल को नाराज कर चुकी हैं। उन्होंने चैनल पर उनकी इमेज खराब करने का आरोप लगाया है।

'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' फेम कनिका मान (Kanika Mann) टीवी एक्ट्रेस कनिका मान हारने के बाद तिलमिला गई हैं और उन्होंने मेकर्स पर इमेज बिगाड़ने का आरोप लगाया है। कनिका मान Khatron Ke Khiladi 12 के मीफिनाले तक पहुंचीं भी लेकिन यहां तक आने के बाद उन्होंने स्टंट अबॉर्ट कर दिया था, जिसको लेकर शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी।

खतरों के खिलाड़ी में कनिका पर चीटिंग का आरोप भी लग चुका है। ऑस्ट्रिच वाला टास्क हुआ था तो रुबीना दिलैक ने कहा था कि उन्होंने कनिका के फोन में सर्च हिस्ट्री चेक की। इसमें उन्होंने ऑस्ट्रिस को संभालने का तरीका गूगल किया था। हालांकि कनिका ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें- जब देवानंद के काले कोट पहनने पर कोर्ट को लगाना पड़ा था बैन

अब सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट्स वायरल हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि कनिका ने चैनल पर पक्षपात का आरोप लगाया और नाराजगी जताई कि उनकी इमेज खराब की गई है। खबर ये भी है कि कनिका चैनल के ऑफिस जा पहुंची और प्रोड्यूसर से भिड़ गईं।

कनिका मान को शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में नहीं देखा गया था। कनिका की इस दूरी को उनकी नाराजगी से जोड़ा रहा है। हालांकि इसमें अभी कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन ये खबर कई सारे फैन क्लब पेजेस पर तैर रही है। इस खबर के सामने आने के बाद ये भी बोला जा रहा है कि इसके बाद कनिका मान बिग बॉस 16 में नजर नहीं आएंगी।

सीजन 12 की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के शहर केपटाउन में हुई। शो की शुरुआत में कई खिलाई इससे जुड़े, जिनमें रुबीना दिलैक, कनिका मान, फैजल शेख, तुषार कालिया, प्रतीक सहजपाल, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट, जन्नत जुबैर और मोहित मलिक सहित अन्य का नाम शामिल हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही रोहित के टेस्ट में पास हो पाए। हालांकि विजेता की ट्रॉफी तुषार कालिया के हाथ लगी।

यह भी पढ़ें- निक्की तम्बोली और सोफिया सिंह को ले जाया गया तिहाड़ जेल