28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Khatron Ke Khiladi 9 Finalist’ फिनाले जीतने के लिए भारती बता रही हैं यह खतरनाक टोटका, देखें वीडियो

इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आने वाले एपिसोड में भारती सिंह फिनाले जीतने का टोटके बताती नजर आ...

2 min read
Google source verification
khatron ke khiladi 9

khatron ke khiladi 9

स्टंट शो 'Khatron Ke Khiladi 9' इन दिनों खूब सुर्खियों में छाया हुआ है। यह शो अपने अंतिम पड़ाव की ओर है और दर्शक भी इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। इस शो का ग्रैंड फिनाले जल्द ही शुरू होने वाला है। अब इस शो में मजबूत फाइनालिस्ट 'Khatron Ke Khiladi 9 Finalist' बचे है। पुनीत पाठक, भारती सिंह, शमिता शेट्टी, आदित्य नारायण, एली गोली और रिद्धिमा पंडित के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है।

इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आने वाले एपिसोड में भारती सिंह फिनाले जीतने का टोटके बताती नजर आ रही हैं। कलर्स टीवी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें भारती सिंह, शमिता शेट्टी के साथ-साथ बाकी कंटेंस्टेंट को शो जीतने के लिए टोटके बात रही हैं।

View this post on Instagram

Entertainment knows no bounds in the Grand Finale Khatron Ke Khiladi adi season 9! Are you ready to experience the fun that comes along with the khatra? #KKK9 #JigarPeTrigger @msarenaofficial @woodlandexploremore

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

कॉमेडियन भारती, एली गोनी से कहती है कि सुबह-सुबह बीमार बकरी को एक गिलास दूध पिलाना है और शमिता शेट्टी को सीजन 8 के विनर शांतनु माहेश्वरी के नाक के बालों का ताबीज बनाकर पहनने की सलाह देती हुई नजर आती हैं।

भारती के टोटके के बारें में जानकर सभी कंटेंस्टेंट जोर से हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ वह कई टोटके बताती हैं। आपको बता दें कि यह शो टीआरपी की लिस्ट पर नंबर वन पर चल रहा है।