29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्स गर्लफ्रेंड के सपोर्ट में उतरे कुशाल टंडन, पायल रोहतगी को दिया मुंह तोड़ जवाब

कुशाल ने हाल ही में कहा, 'मैं हिंदू हूं और गर्व के साथ कह सकता हूं कि एक वक्त मैं एक लड़की से जो मुस्लिम थी और ...

2 min read
Google source verification
kushal tandon

kushal tandon

'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट्स गौहर खान और पायल रोहतगी बीते दिनोंं ट्विटर पर एक दूसरे उलझ गई थी। अब गौहर खान के एक्स लवर कुशाल टंडन ने उनका पक्ष लिया है। टीवी अभिनेता कुशाल ने गौहर का स्पोर्ट करते हुए पायल की जमकर क्लास लगाई है। पायल को खरी खोटी सुनते हुए कुशाल ने कहा कि आप झूठ का सहारा लेकर गौहर को निशाना नहीं बना सकती।

कुशाल ने हाल ही में कहा, 'मैं हिंदू हूं और गर्व के साथ कह सकता हूं कि एक वक्त मैं एक लड़की से जो मुस्लिम थी और है, के साथ प्यार में था। तो इसीलिए कोई एक आर्टिकल के सहारे गौहर को निशाना बनाने और उनके खिलाफ बुरी बातें फैलाने की कोशिश कर रहा है तो मैं उनके खिलाफ हूं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, गौहर पर लव जिहाद जैसे झूठे आरोप लगाना न सिर्फ अपराध है बल्कि एक झूठ है। हमने एक बेहतरीन रिश्ता साझा किया और आगे भी करते रहेंगे।'

पायल ने कश्मीर में धारा 370 को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, 'अगर कश्मीर से धारा 370 हटाई नहीं जा सकती है तो वहां से मुस्लिमों को बाहर निकाल दो। केंद्र सरकार को इसे रक्षा क्षेत्र बनाना चाहिए। बहुत से ऐसे कश्मीरी हैं जो अन्य शहरों में रहने भी लगे हैं। कश्मीर हमेशा ही भारत का हिस्सा रहेगा बेशक कश्मीरी रहें या ना रहें। पंडितों को बाहर निकाल दिया, अब मुस्लिमों को भी निकाल देना चाहिए।'

पायल के इस ट्वीट को लेकर गौहर खान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'हा हा हा, ये बात वो शख्स कह रहा है जो खुद 90 फीसदी मुस्लिम आबादी के बीच में खुशी से रह रहा है। मुझे गर्व तुम्हारी बिल्डिंग में रहने वाले उन मुसलमानों पर जो तुम्हारे जैसे व्यक्ति को सहन कर रहे हैं।'