30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Laado’ फेम पलक जैन ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, यहां मनाएंगी हनीमून

इंदौर के एक होटल में पलक और तपस्वी की शादी की सभी रस्में संपूर्ण हुई है। शादी की हर एक रस्म में पलक के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी....

2 min read
Google source verification
Palak Jain

Palak Jain

टीवी अभिनेत्री Benaf Dadachandji ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नॉरमन होउ के साथ शादी रचाई हैं। इस शादी में टीवी जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की थी। अब इस लिस्ट में एक और टीवी अभिनेत्री Palak Jain का नाम जुड़ गया है। टीवी सीरियल 'Laado' से चर्चा में आई पलक जैन ने अपने बॉयफ्रेंड तपस्वी मेहता से शादी की हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पलक के प्रीवेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।

आपको बता दें कि इंदौर के एक होटल में पलक और तपस्वी की शादी की सभी रस्में संपूर्ण हुई है। शादी की हर एक रस्म में पलक के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी। पलक और तपस्वी की शादी में मानव गोहिल, श्वेता क्वात्रा, कुणाल जयसिंह, भारती, रोहन शाहर और यतीन मेहता ने शिरकत की। शादी में पलक रेड और क्रीम रंग के लंहगे में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। वहीं तपस्वी ने क्रीम और गोल्डन रंग की शेरवानी पहनी थी।

आपको बता दें कि पलक ने अपनी शादी के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया 'हल्दी, मेंहदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन 7, 8, 9 फरवरी को इंदौर में आयोजित किया जाएगा। प्यार के महीने में शादी करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। शादी के बाद हनीमून के लिए हम न्यूजीलैंड जाने वाले है।'