
गजेन्द्र चौहान ने मुकेश खन्ना पर निकाली भड़ास, नीतीश भारद्धाज बोले- असल जिंदगी में भी 'युद्धिष्ठिर' ही बन रहो
मुंबई। टीवी शो 'महाभारत' ( Mahabharat Serial ) के लीड स्टार्स की टीम कॉमेडी शो ' द कपिल शर्मा' ( The Kapil Sharma Show ) पर क्या आई, वर्षों से प्रतिष्ठित इन कलाकारों के बीच कड़वाहट सामने आ गई। सीरियल में भीष्म पितामह का रोल करने वाले मुकेश खन्ना ( Mukesh Khanna ) ने शो पर फूहड़पन, अश्लीलता और डबल मिनिंग जुमले इस्तेमाल करने का आरोप लगा दिया। इसके बाद युधिष्ठिर का रोल निभाने वाले गजेन्द्र चौहान ( Gajendra Chauhan ) जैसे उन पर टूट पड़े। अब इन दोनों की लड़ाई में श्रीकृष्ण के रोल अदा करने वाले एक्टर नीतीश भारद्धाज ( Nitish Bharadwaj ) कूद पड़े हैं।
'वर्षों से कोई विवाद नहीं हुआ, मर्यादा बनाए रखें'
नीतीश ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि इतने वर्षों से शो के कलाकारों को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ, हमें मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। हो सकता है हम मुकेश के विचारों से सहमत ना हों, लेकिन इस तरह से व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाने चाहिएं। उन्होंने यह भी कहा कि गजेन्द्र कपिल शर्मा की तरफ से क्यों बोल रहे हैं। गजेन्द्र प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, वे मुकेश पर बयान देकर अपनी हताशा ही निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गजेन्द्र को असल जिंदगी में भी 'महाभारत' में निभाए किरदार युद्धिष्ठिर की तरह बन रहना चाहिए।
इस कारण हुआ विवाद
मुकेश ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें कपिल शो से बुलावा आया था, लेकिन वे नहीं गए। उनको लगता है कि शो में फूहड़पन, अश्लीलता और डबल मिनिंग जुमलों का बोलबाला है। ऐसे शो में वे नहीं जाएंगे। इसके बाद गजेन्द्र चौहान ने कहा कि मुकेश को आमंत्रण ही नहीं था, जाते कैसे। साथ ही उन्होंने कहा कि मुकेश के लिए अंगूर खट्टे हैं। उन्होंने मुकेश को फ्लॉप एक्टर भी बताया। इस पर नीतीश का कहना है कि कपिल शो पर जाना मुकेश का नहीं जाना, यह उनकी पसंद का मामला है।
मुकेश ने बताई ये वजह
मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम पर लम्बी पोस्ट में कपिल शर्मा शो पर नहीं जाने को लेकर वजहें बताईं। इसमें उन्होंने कपिल शो के कंटेंट पर अपनी राय रखी। साथ ही इसी शो पर 'रामायण' धारावाहिक की टीम के आने पर पूछे गए सवालों पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि अरूण गोविल से कपिल ने एक घटिया सवाल पूछा जिसमें उनकी अंडरवियर को लेकर मजाक बनाया गया। इसके जवाब में अरूण केवल मुस्कुरा दिए थे। इस बात से मुकेश ने नाराजगी जताते हुए स्वयं शो में नहीं जाने का निर्णय ले लिया था।
View this post on InstagramA post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on
View this post on InstagramA post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on
मुकेश ने गजेन्द्र को दिया एक—एक सवाल का जवाब
गजेन्द्र के मुकेश को फ्लॉप एक्टर कहने पर बात और बड़ गई। मुकेश ने कई सोशल मीडिया पोस्ट कर उन्हें जवाब दिया। इसमें मुकेश ने 'महाभारत', 'शक्तिमान' और कई फिल्मों का जिक्र किया है।
Published on:
10 Oct 2020 03:45 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
