
मुंबई। अभिनेता पार्थ समथान ने एक बातचीत में 'कसौटी जिंदगी के' रिबूट के बंद होने और एरिका फर्नांडिस से रिलेशन पर अपना रिएक्शन दिया है। इस बातचीत में दोनों ही मुद्दों पर एक्टर ने सारी अफवाहों और आरोपों को क्लियर करने की कोशिश की।
कोविड-19 की वजह से बंद हुआ शो
इस बातचीत में जब पार्थ से पूछा गया कि 'कसौटी जिंदगी के' शो उन्होंने क्यों छोड़ा और ये शो बंद कैसे हो गया? इस पर पार्थ ने बताया कि शो को छोड़ने की एकमात्र वजह कोविड-19 है। इसकी वजह से शूटिंग करना बेहद मुश्किल हो रहा था। उन्होंने कहा कि पिछली बार कोरोना महामारी अपने चरम पर थी। मैं भी कोरोना की चपेट में आ गया था। उस मुश्किल समय में स्वयं की और बाकी लोगों की सेफ्टी का ध्यान रखना बहुत जरूरी था। उस समय एक नहीं कई चीजों से एक ही समय लड़ना पड़ रहा था। ऐसे समय में को-स्टार्स, निर्देशक और मीडियो को फेस करना असल में सेफ नहीं था।
एकता से मांगी माफी और मिल भी गई
टेली टॉक इंडिया से बात करते हुए पार्थ ने बताया कि ऐसा बिल्कुल नहीं था कि एरिका फर्नांडिस शो को छोड़ना चाहती थी इसलिए मैंने भी यही निर्णय लिया। बल्कि मैं चाहता था कि ये शो चले। मुझे इसका लम्बे समय तक हिस्सा बनकर रहना था। पर ऐसा संभव नहीं हो पाया। इसके लिए मैंने एकता कपूर से भी माफी मांगी थी। खास बात ये है कि उन्होंने मेरी बात को समझा। यही मेरे लिए पर्याप्त था।
'सभी को-स्टार्स मेरी अच्छी दोस्त'
एरिका के साथ एक समय अच्छे रिलेशन और बाद में दोनों में कड़वाहट आने के सवाल पर पार्थ ने कहा कि सभी को-स्टार्स मेरी अच्छी दोस्त हैं और हमेशा ऐसी ही रहती हैं, ये खबरें आधारहीन हैं और कुछ नहीं।' बता दें कि मार्च में पार्थ की जन्मदिन पार्टी में एरिका नहीं पहुंची थीं।
आलिया के साथ आएंगे नजर
गौरतलब है कि अब पार्थ ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ से डिजिटल डेब्यू किया है। 90 के दशक के अपराध जगत पर आधारित इस सीरीज में पार्थ ने गैंगेस्टर का किरदार निभाया है। इसके लिए एक्टर ने 7 माह तक अपने बाल नहीं कटवाए। इस पर उन्होंने कहा कि ये उनके जीवन का सबसे लंबा टाइम पीरियड था जब बाल नहीं कटवाए। अब खबर है कि पार्थ जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ फिल्म करने वाले हैं।
Published on:
30 Apr 2021 06:49 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
