
priya bhatija
फेमस टीवी सीरियल 'डायन' की एक्ट्रेस प्रिया बठीजा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरों के अनुसार प्रिया की निजी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। खबरों की माने तो एक्ट्रेस अपने पति डीजे कंवलजीत से तलाक लेना का विचार कर रही है। जैसे ही यह खबर सामने आई उनके फैंस को गहरा झटका लगा हैं। प्रिया बठीजा ने साल 2017 में डीजे कंवलजीत से साथ शादी रचाई थी। एक्ट्रेस की दूसरी शादी थी। प्रिया बठीजा ने पहली बार अपनी शादी के टूटने पर अपनी बात रखी है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'ये बहुत दुख की बात है कि मैं इस बारे में बात कर रही हूं। आप समझ सकते हैं कि जो लड़की दूसरी बार तलाक से गुजर रही हो वो भी एक आम लड़की की तरह परियों जैसी शादी चाहती थी। नहीं तो मैं दोबारा शादी के लिए हां ही क्यों करती। लव मैरिज से विश्वास उठने के बाद मैंने अरेंज मैरिज का फैसला लिया।'
प्रिया ने आगे बताया, 'मेरे तलाक लेने की सबसे बड़ी वजह घरेलू हिंसा थी। मेने मजबूरी में ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत करनी पड़ी। मुझे बस इस रिश्ते में मेंटल और फिजिकल ट्रामा सहना पड़ा। जिसका सबूत मेरे मेडिकल बिल और पुलिस में दर्ज शिकायत है।'हालांकि कवलजीत का इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है।
Published on:
01 May 2019 01:36 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
