
Rohit Suchanti
'बिग बॉस' सीजन 12 की कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव से ब्रेकअप के बाद सृष्टि को नया प्यार मिल गया है। आपको बता दें कि इस शो में रोहित सुचांती और सृष्टि की दोस्ती काफी चर्चा में रही। 'बिग बॉस' के घर में रोहित ने कई बार इशारों में सृष्टि के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया। अब खबर आ रही है कि रियल लाइफ में रोहित जल्द ही अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि रोहित अपनी दोस्त सृष्टि को प्रपोज करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि पता नहीं सृष्टि कैसे रिएक्ट करेगी, लोग क्या कहेंगे। लेकिन मैं उसे प्यार करता हूं और इस बात को स्वीकार करना चाहता हूं।
सृष्टि ने 'बिग बॉस' के घर में कई बार बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव संग शादी की चर्चा भी की। लेकिन घर से बाहर आने के बाद दोनों का चार साल पुराना रिश्ता टूट गया। ब्रेकअप के बाद सृष्टि के टूटे हुए दिल को रोहित की दोस्ती का सहारा मिल गया।
आपको बता दें कि सृष्टि के मनीष के साथ रिलेशन टूटने की वजह रोहित को माना जा रहा था लेकिन इन खबरों को सृष्टि और रोहित दोनों ने नकार दिया। रोहित पहले भी कई बार ये कह चुके हैं कि अगर मुझे लाइफ में कभी लड़की मिले तो वो सृष्टि जैसी हो।
Published on:
24 Feb 2019 02:55 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
