22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आशिकी 4’ में नजर आएंगे प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता? साजिद खान ने किया खुलासा!

Ankit-Priyanka: बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है, लेकिन इससे जुड़े कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary)। ये अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। शो में इनकी और अंकित की जोड़ी को खूब प्यार मिला था और अब दोनों को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Apr 01, 2023

ankit gupta and priyanka chahar choudhary

ankit gupta and priyanka chahar choudhary

Ankit-Priyanka: बिग बॉस के घर में अपने मूंह फट अंदाज के लिए फेमल प्रियंका चौधरी ने भले ही बिग बॉस 16 की ट्रॉफी न जीती हो लेकिन फैंस उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। अब वह अपनी लाइफ में आगे बढ़कर नए मुकाम को हासिल कर रही हैं। नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। शो में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी हिट रही। दोनों एक साथ सीरियल उडारियां में नजर आए थे, जिसके बाद उन्होंने फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली। इसके बाद दोनों को बिग ब़स के घर में खूब प्यार मिला। अब कपल को लेकर गुड न्यूज सामने आ रही है। खबर है कि दोनों जल्द ही 'आशिकी 4' नजर आने वाले हैं।

आपको याद हो तो शो में अंकित गुप्ता और साजिद खान की बॉन्डिंग में काफी अच्छी थी। हाल ही में मीडिया ने साजिद खान, प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित को साथ में स्पॉट किया। तीनों ने जमकर पोज दिए। इस दौरान उन्होंने सवालों के जवाब भी दिए। एक सवाल के जवाब में साजिद खान ने मजाक में कह दिया कि अब वो 'आशिकी 4' बनाने वाले हैं और इसमें अंकित-प्रियंका को ही कास्ट करेंगे।

इसके अलावा, साजिद खान ने मंडली के टूटने पर भी बात की। अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन के बीच आई दरार पर अपनी बात रखी।

यह भी पढ़ें- फिर प्रेग्नेंट हैं श्लोका मेहता?

साजिद खान ने अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी संग अपने री-यूनियन पर बात करते हुए कहा, 'जैसा कि हमने शो में भी कहा था कि घर से बाहर आने के बाद हम मिलेंगे। यह वही है। शो से निकलने के बाद अंकित अपने शो में बहुत व्यस्त हो गया था। लेकिन जब यह मुंबई आया है तो इसने मिलने का प्लान बनाया। मैं प्रियंका और अंकित से फोन पर बात करता रहता हूं, और इससे यह साबित होता है कि हमारा घर में रिश्ता सच्चा था। कैमरे के लिए नहीं था। हम दोस्त इसलिए नहीं कि हमें दोस्त बनना है। बल्कि हमारा बॉन्ड वाकई है। हमारा कनेक्शन वाकई है।'

पिछले दिनों शिव ने कहा था कि वो प्रियंका के साथ डिनर डेट पर जाना चाहते हैं। इसके जवाब में प्रियंका ने कहा था वो जब बुलाएंगे मैं जाऊंगी। वहीं इस सीनन की ट्रॉफी मशहूर रैपर एमसी स्टैन ने अपने नाम कर ली है। बिग बॉस के घर में एमसी स्टैन के कम योगदान की वजह से फैंस उन्हें डिजर्विंग विनर नहीं बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद के बदले सुर, अतरंगी कपड़े पहनने के लिए मांगी माफी