
Sapna Choudhary
मुंबई। बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रहीं सपना चौधरी का फिल्मी करियर अब परवान चढ़ रहा है। एक टीवी सीरियल में डांस आइटम के बाद Sapna Choudhary ने भोजपुरी सिनेमा जगत का रुख किया है। सपना को भोजपुरी फिल्मों में एंट्री भी वहां के नामी स्टार रवि किशन के साथ मिला है।
सपना चौधरी की इस भोजपुरी फिल्म का नाम है 'बैरी कंगना 2'। इस भोजपुरी मूवी में लीड रोल में रवि किशन होंगे जबकि फीमेल लीड में काजल राघवानी और शुभी शर्मा भी हैं। 'बैरी कंगना 2' का एक आइटम सांग सपना ने शूट किया है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सपना चौधरी ने बिग बॉस 11 में एंट्री से पहले एक बॉलीवुड फिल्म भांगओवर में आइटम डांस किया था। हालांकि इस मूवी से उनको कोई ज्यादा फायदा अभी तक नहीं मिला है। सपना, अभय देओल की फिल्म 'नानू की जानू' में भी डांस करती नजर आएंगी। फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज हो सकती है। बिग बॉस में नजर आने से पहले तक उनकी लोकप्रियता यूट्यूब पर ही ज्यादा थी। लेकिन बिग बॉस 11 में एंट्री मिलने के बाद सपना के दिन फिर गए। अब सपना के फैंस देशभर में हैं।
A post shared by Officially dance videos (@sapna_dance_only) on
#sapnachoudhary #dancer #dance
A post shared by Officially dance videos (@sapna_dance_only) on
A post shared by Officially dance videos (@sapna_dance_only) on
सपना चौधरी ने बिग बॉस 11 में एंट्री से पहले एक बॉलीवुड फिल्म भांगओवर में आइटम डांस किया था। हालांकि इस मूवी से उनको कोई ज्यादा फायदा अभी तक नहीं मिला है। सपना, अभय देओल की फिल्म 'नानू की जानू' में भी डांस करती नजर आएंगी। फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज हो सकती है। बिग बॉस में नजर आने से पहले तक उनकी लोकप्रियता यूट्यूब पर ही ज्यादा थी। लेकिन बिग बॉस 11 में एंट्री मिलने के बाद सपना के दिन फिर गए। अब सपना के फैंस देशभर में हैं।
#sapnachoudhary #sapna #dance #dancer
A post shared by Officially dance videos (@sapna_dance_only) on
#sapnachoudhary #dancer #benafshasoonawalla #bb11
A post shared by Officially dance videos (@sapna_dance_only) on
आपको बता दें कि Sapna Choudhary हरियाणा की रागनियों पर डांस करने के चलते पॉपुलर हुई हैं। उनकी लोकप्रियता हरियाणा में पहले से ही थी, लेकिन सपना के डांस को अश्लील बताने को लेकर खड़े हुए विवाद ने उनको लाइमलाइट में ला दिया। इसके बाद सपना ने आरोपों से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। हालांकि अब हालात बदल चुके हैं। सपना चौधरी साल 2017 के गूगल ट्रेंड्स में तीसरे स्थान पर सबसे बड़ी एंटरटेनर रहीं।
A post shared by sapna choudhary (@fanofsapna) on
Sapna di.... @@sapnaharyanvi #keepsupport
A post shared by sapna choudhary (@fanofsapna) on
Ek tu ek main.. Song... Dance sapna का... @sapnaharyanvi
A post shared by sapna choudhary (@fanofsapna) on
Dekho dekho... @sapnaharyanvi ko... Kesi lagti h aapko sapna ji
A post shared by sapna choudhary (@fanofsapna) on
Published on:
12 Jan 2018 03:03 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
