28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pulwama Attack : ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ के कलाकारों ने ऐसे दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

वायरल हो रही इन तस्वीरें में शो के कलाकार हाथों में कैंडल लिए हुए नजर आ रहे हैं...

2 min read
Google source verification
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब भी देश गम में डूबा हुआ है। देशभर में इस हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। ऐसे में मशहूर टीवी शो 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' के कलाकारों और क्रू-मेंबर्स ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है।

वायरल हो रही इन तस्वीरों में शो के कलाकार हाथों में कैंडल लिए हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में आप देख सकते है कि सभी कलाकार दुख में डूबे हुए हैं। आपको बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर दुख और गुस्सा जताया था। जिसमें अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अजय देवगन, करण जौहर जैसे कई बड़े-बड़े सितारें शामिल रहे और टीवी सेलेब्स ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया था।

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले से सभी आहत हुए थे। सलमान खान, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों के इस फैसले की खूब सराहना की जा रही है।