
kasauti zindagi ki
टीवी की दुनिया पर राज करने वाली एकता कपूर हमेशा से ही कुछ नया करने के लिए जानी जाती हैं। आज टीवी की दुनिया में जो सास-बहु की कैमस्ट्री पसंद की जाती है वह एकता कपूर की ही देन है। अपने सीरियल्स ने एकता ने घर-घर तक शोहरत हासिल की है।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
अपने धारावाहिकों से एकता ने देश में टीवी जगत का हुलिया ही बदल दी। एकता के सीरियल्स की बात की जाए तो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की' और 'कसौटी जिंदगी की' से एकता ने लोगों को टीवी जगत की ओर खीचने में कामयाबी पाई। साथ ही इन सभी शोज के जरिए स्मृति ईरानी, साक्षी तंवर और श्वेता तिवारी जैसी कलाकारों को एक अलग पहचान दिलाई। चर्चा है कि एकता अपने इन्हीं शो में से किसी एक शो को फिर से लाने की तैयारी कर रही हैं।
हाल ही में एकता सोशल मीडिया के जरिए यह इशारा किया है कि वह इस शो को लेकर काफी गंभीर है। अब खबर आ रही है कि 2001 में शुरू हुए सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' को एकता वापस लाने की तैयारी कर रही हैं।उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 17 साल बाद कसौटी जिंदगी की 'प्रेरणा' और 'अनुराग' दर्शकों की रोजाना की जिंदगी का एक हिस्सा होने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियल 'खिचड़ी' के बाद अब इस सीरियल को हरी झंडी मिल गई है।
बता दें, सीरियल के मशहूर कैरेक्टर प्रेरणा, अनुराग, मिस्टर बजाज और कोमोलिका के लिए एक्टरस की खोज की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'कसौटी जिंदगी की' के सीजन 2 में वरुन सोबती या शरद मल्होत्रा में से कोई एक 'अनुराग बसु' का रोल निभा सकते हैं। वहीं 'चंद्रकांता' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मधुरिमा तुली 'कोमोलिका' का किरदार निभाने वाली हैं।
Published on:
12 Jul 2018 06:55 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
