6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

17 साल बाद चर्चित सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ की होगी वापसी, ये एक्टर निभाएंगे मिस्टर बजाज और कोमोलिका का किरदार

2001 में शुरू हुए सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' को एकता वापस लाने की तैयारी कर रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 12, 2018

kasauti zindagi ki

kasauti zindagi ki

टीवी की दुनिया पर राज करने वाली एकता कपूर हमेशा से ही कुछ नया करने के लिए जानी जाती हैं। आज टीवी की दुनिया में जो सास-बहु की कैमस्ट्री पसंद की जाती है वह एकता कपूर की ही देन है। अपने सीरियल्स ने एकता ने घर-घर तक शोहरत हासिल की है।

खतरो के खिलाड़ी' सीजन 9: विवादित क्रिकेटर से लेकर चर्चित कॉमेडियन तक लगाएंगे जान की बाजी, जानिए कंटस्टेट्स की पूरी लिस्ट

#kausatizindgiki

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

अपने धारावाहिकों से एकता ने देश में टीवी जगत का हुलिया ही बदल दी। एकता के सीरियल्स की बात की जाए तो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की' और 'कसौटी जिंदगी की' से एकता ने लोगों को टीवी जगत की ओर खीचने में कामयाबी पाई। साथ ही इन सभी शोज के जरिए स्मृति ईरानी, साक्षी तंवर और श्वेता तिवारी जैसी कलाकारों को एक अलग पहचान दिलाई। चर्चा है कि एकता अपने इन्हीं शो में से किसी एक शो को फिर से लाने की तैयारी कर रही हैं।

बड़ा खुलासा: 'संजू' में नहीं है संजय दत्त का पूरा सच, अब खुद 'संजू बाबा' करेंगे सारे खुलासे

हाल ही में एकता सोशल मीडिया के जरिए यह इशारा किया है कि वह इस शो को लेकर काफी गंभीर है। अब खबर आ रही है कि 2001 में शुरू हुए सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' को एकता वापस लाने की तैयारी कर रही हैं।उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 17 साल बाद कसौटी जिंदगी की 'प्रेरणा' और 'अनुराग' दर्शकों की रोजाना की जिंदगी का एक हिस्सा होने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियल 'खिचड़ी' के बाद अब इस सीरियल को हरी झंडी मिल गई है।

SOORAMA' Movie Preview: 'संजू' को टक्कर देने आई एक और बायोपिक, चुनौतीयों को मात देने वाले प्लेयर की कहानी है फिल्म

बता दें, सीरियल के मशहूर कैरेक्टर प्रेरणा, अनुराग, मिस्टर बजाज और कोमोलिका के लिए एक्टरस की खोज की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'कसौटी जिंदगी की' के सीजन 2 में वरुन सोबती या शरद मल्होत्रा में से कोई एक 'अनुराग बसु' का रोल निभा सकते हैं। वहीं 'चंद्रकांता' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मधुरिमा तुली 'कोमोलिका' का किरदार निभाने वाली हैं।