18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Luv-Khush के मुख से श्रीराम कथा सुन नहीं रुके दर्शकों के आंसू, ट्वीट कर कहा- ‘खड़े हो गए थे रोंगटे’

दूरदर्शन पर प्रसारित हो रही है उत्तर रामायण ( Uttar Ramayan ) लव-कुश ( Luv-Khush ) के मुंह से रामकथा सुन भावुक हुए दर्शक ट्वीट पर प्रोग्राम को लेकर शेयर की अपनी प्रतिक्रियाएं

2 min read
Google source verification
Uttar Ramayana Luv-Kush Ramkatha Scene

Uttar Ramayana Luv-Kush Ramkatha Scene

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन ( Doordarshan ) पर शुरू हुई ‘रामायण’ का दूसरा भाग उत्तर रामायण ( Uttar Ramayana ) का भी प्रसारण किया जा रहा है। 1 मई के एपिसोड में शो में रामपुत्र लव और कुश ( Lord Ram’s Son Luv And Khush ) द्वारा अयोध्या के अश्वमेध घोड़े का हरण कर सेना को पराजित करने का दृश्य दिखाया गया। लाख कोशिशों के बाद भी कोई भी रामपुत्रों से उस घोड़े को रिहा नहीं करवा पाते हैं। ये देख खुद राम लव-कुश से मिलने आते हैं और लव-कुश अपनी बनाई रणनीति में सफल हो जाते हैं। संवाद करते हुए जब राम उनसे पूछते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? तो जवाब में दोनों बालक मां सीता ( Sita ) के साथ हुए अन्याय के बारें में प्रश्न पूछते हैं। जिसके जबाव में भगवान राम राजधर्म का पालन करने की बात करते हैं।

कुटिया में वापस आने के बाद जब लव-कुश माता सीता ( Luv-Khush Mother Sita ) को इस पूरी घटना के बारें में बतातें हैं तो वो चिंतित होकर उन्हें उनेक पिता का भेद बता देती हैं। आयोध्या के राजा राम ही उनके पिता हैं, ये सुन दोनों बालक हैरान और परेशान हो जाते हैं। अगले ही दिन दोनों पुत्र भगवान राम की आज्ञा से सभा में बैठे सभी लोगों के सामने वाल्मीकि द्वारा रचित रामकथा को सुनाते हैं। धारावाहिक के इस दृश्य ने करोंड़ो लोगों का दिल जीत लिया। शो में जब भगवान राम का मिलन अपने बच्चों से होता है। उस दृश्य को देख टीवी के सामने बैठे दर्शक भावुक होते दिखाई दिए। वहीं लव-कुश द्वारा सीता संग हुए अन्याय पर प्रश्न करते हुए इस दृश्य ने दर्शकों के मन में कई भावों को जन्म दिया। शो में लव की भूमिका मयूरेश क्षत्रमादे ( Mayuresh Kshetramade ) और कुश का किरदार स्वप्निल जोशी ( Swapnil Joshi ) ने निभाया था। दोनों ही बच्चों के अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शो को देखने के बाद अब यूजर्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जब मैं इस एपिसोड को देख रहा तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा-लव-कुश द्वारा रामायण में गाए गए गाने ने दिल को छू लिया है। बता दें सालों बाद फिर से शुरू हुई रामानंद सागर ( Director Ramanand Sagar ) की रामायण ने प्रशंसकों को अपना दीवाना बना दिया। शो की टीआरपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस धारावाहिक ने 16 अप्रैल के दिन 7.7 करोड़ दर्शकों द्वारा एपिसोड को देखने का रिकॉर्ड बनाया है।