1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी पर आई मुसीबत, दिनदहाड़े नौकरानी ने कर डाली घर में लूट

Yuvika Chaudhary Stole in House: युविका चौधरी और प्रिंस नरूला को लेकर बड़ी खबर आई है। कपल के घर चोरी हो गई है। खुद एक्ट्रेस ने पूरा वीडियो शेयर किया है।

2 min read
Google source verification
Yuvika Choudhary prince narula Stole in House

Yuvika Choudhary Video: टीवी के फेमस कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने तलाक की खबरों के बीच दोबारा शादी की है। बेटी के जन्म के लंबे अरसे बाद कपल ने अपनी शादी रजिस्टर करवाई है। जहां हाल ही में दोनों खुशियां मना रहे थे अब दुखी हैं। युविका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि उनके घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई है और ये चोरी किसी और ने नहीं बल्कि उनके हाउसहेल्प ने ही की है।

युविका चौधरी के घर हुई चोरी (Yuvika Choudhary Stole in House)

युविका चौधरी बेटी के जन्म के बाद से ही एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस का यूट्यूब पर एक व्लॉगिंग चैनल भी है, जिस पर वह अपनी डेली लाइफ की अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं। इसी व्लॉग में युविका ने बताया, “मैं फैमिली के साथ ट्रिप पर गई हुई थी और प्रिंस अपने काम से शहर से बाहर थे। इसी बीच हमारे हाउसहेल्प ने हमारा घर लूट लिया और भाग निकला।”

यह भी पढ़ें: कौन Miss World 2025 Winner? जो रह चुकी हैं ब्रेस्ट ट्यूमर सर्वाइवर, 16 साल की उम्र में स्तन में निकली थी गांठ

युविका चौधरी ने व्लॉग में किया खुलासा (Yuvika Choudhary Vlog)

युविका ने आगे कहा, “जब घर पर चोरी की घटना हुई उस समय घर पर उन लोगों के अलावा कोई नहीं था, हमें चोरी के बारे में जब पता चला तो समझने में ही समय लग गया कि आखिर ये क्या और कैसे हुआ है? घर पूरा तहस नहस हो रखा था। बेहद बुरे हालात थे। फिलहाल मेरा सारा काम रूका हुआ है, क्योंकि घर में परेशानी चल रही है। अब जैसे ही मुझे नई नैनी या हाउसहेल्प मिल जाएगी, तो फिर में दोबारा वीडियो आप लोगों के साथ शेयर करूंगी। क्योंकि मेरी बेटी एकलीन अब काफी एक्टिव हो गई है उसे अकेले संभालना आसान नहीं है।

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने 7 साल बाद करवाई शादी रजिस्टर

बता दें, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी दोनों ही टीवी के फेमस कपल हैं। अब इस खबर से सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हो रहे हैं। उनका कहना है कि घर में नौकरों से ही सुरक्षित नहीं हैं। वहीं, कई लोग युविका चौधरी से सवाल कर रहे हैं कि आखिर उनका क्या सामान चोरी हुआ है? बता दें, युविका ने चोरी की वारदात के बारे में तो बताया है लेकिन उनके हाउसहेल्पर ने क्या सामान चोरी किया है इसके बार में कोई जानकारी नहीं दी है।