16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ahmedabad Plane Crash: ‘सपनों की उड़ान’ भरने जा रही उदयपुर की पायल का आज होगा अंतिम संस्कार, DNA जांच में 6 दिन बाद हुई शव की पहचान

Udaipur News: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मृतक पायल के शव की बुधवार को पहचान हो गई। उसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया। गुरुवार को कस्बे में दाह संस्कार किया जाएगा।

Ahmedabad plane crash
पायल का आज होगा अंतिम संस्कार (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

udaipur news: गोगुंदा: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मृतक पायल के शव की बुधवार को पहचान हो पाई, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं, परिजन शव को लेकर रवाना हो गए हैं, गुरुवार को कस्बे में दाह संस्कार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है विमान हादसे में मृतक पायल पुत्री सुरेश चंद खटीक गोगुंदा निवासी होकर वर्षों से हिमतनगर में रह रहे थे।

पायल 12 जून को उच्च शिक्षा के लिए लंदन जा रही थी, तभी विमान हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई। शव आने की सूचना के बाद पारिवारिक रिश्तेदार गांव पहुंच गए। वहीं, समाज सहित गांव में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें : फादर्स डे पर बेटा-बेटी का अंतिम संस्कार, इससे दुखद एक पिता के लिए क्या होगा


बता दें कि पायल एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए लंदन जा रही थी कि अहमदाबाद में विमान हादसा हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, उदयपुर के दो और रुण्डेड़ा और रोहिड़ा के भी दो युवकों की इस हादसे में जान गंवानी पड़ थी।


पढ़ाई के लिए विदेश जा रही थी पायल


पायल उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा रही थी। उसका सपना था कि वह पढ़-लिखकर देश और समाज के लिए कुछ बड़ा करे। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे ने उसके सपनों को अधूरा छोड़ दिया। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है, शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : पोती को देखने की चाह वरदीचंद की रह गई अधूरी, मातम वाले घर में बहू ने दिया बच्ची को जन्म


बताते चलें, रविवार को अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि 250 मृतकों के नमूने डीएनए मिलान के लिए इकट्ठा कर लिए गए हैं। इन मृतकों में विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्यों के अलावा दुर्घटना स्थल पर मारे गए अन्य लोग भी शामिल हैं।