2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में बच्चों पर तलवार और लट्ठ से हमला, 5 बच्चे घायल, इंस्टाग्राम स्टोरी से भड़की रंजिश

उदयपुर में पांच बच्चों पर तलवार और लट्ठ से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाने के बाद यह विवाद शुरू हुआ। वहीं, तलवार लगने से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Udaipur News

अंबामाता थाना (पत्रिका फाइल फोटो)

Udaipur News: उदयपुर जिले के अंबामाता थाना क्षेत्र में बुधवार रात नियाज के बर्तन जमा कराने गए बच्चों पर तलवार, चाकू और लट्ठ से हमला कर दिया। वारदात में पांच बच्चे घायल हो गए। इसे लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया।


बता दें कि अहमद हुसैन कॉलोनी में बुधवार को नियाज हुई। नियाज पूरी होने पर रात में खाली बर्तनों को जमा कराने बच्चों को फारुख आजम कॉलोनी में भेजा था। बच्चे बर्तन जमा करवा रात 11 बजे घर लौट रहे थे, तभी सज्जननगर क्षेत्र के रहने वाले अयान उर्फ सिरी, अयान उर्फ पराठा, अरमान उर्फ नारियल, अरबाज, शोएब बासी और अन्य ने घात लगाकर बच्चों पर तलवार, लट्ठ से हमला कर दिया।


तलवार लगने से गंभीर घायल


इससे फारुख आजम कॉलोनी निवासी मोहम्मद शाह (15) के सिर पर तलवार मारने से गंभीर घायल हुआ। आफताब खान (20), मोहम्मद हसनैन (13), मोहम्मद आफताब (17) व उजेश (15) भी घायल हो गए। घटना की रिपोर्ट मोहसिन खान ने दी।


कॉलोनी के लोगों से है रंजिश


रिपोर्ट में बताया कि फारुख आजम कॉलोनी के लोगों से रंजिश है। गत दिनों अयान पराठा ने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ एक स्टोरी लगाई। इसमें फारुख आजम कॉलोनी के लोगों को चेतावनी दी। स्टोरी पर बच्चों ने कमेंट किए। इसी को लेकर हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग