
अंबामाता थाना (पत्रिका फाइल फोटो)
Udaipur News: उदयपुर जिले के अंबामाता थाना क्षेत्र में बुधवार रात नियाज के बर्तन जमा कराने गए बच्चों पर तलवार, चाकू और लट्ठ से हमला कर दिया। वारदात में पांच बच्चे घायल हो गए। इसे लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया।
बता दें कि अहमद हुसैन कॉलोनी में बुधवार को नियाज हुई। नियाज पूरी होने पर रात में खाली बर्तनों को जमा कराने बच्चों को फारुख आजम कॉलोनी में भेजा था। बच्चे बर्तन जमा करवा रात 11 बजे घर लौट रहे थे, तभी सज्जननगर क्षेत्र के रहने वाले अयान उर्फ सिरी, अयान उर्फ पराठा, अरमान उर्फ नारियल, अरबाज, शोएब बासी और अन्य ने घात लगाकर बच्चों पर तलवार, लट्ठ से हमला कर दिया।
इससे फारुख आजम कॉलोनी निवासी मोहम्मद शाह (15) के सिर पर तलवार मारने से गंभीर घायल हुआ। आफताब खान (20), मोहम्मद हसनैन (13), मोहम्मद आफताब (17) व उजेश (15) भी घायल हो गए। घटना की रिपोर्ट मोहसिन खान ने दी।
रिपोर्ट में बताया कि फारुख आजम कॉलोनी के लोगों से रंजिश है। गत दिनों अयान पराठा ने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ एक स्टोरी लगाई। इसमें फारुख आजम कॉलोनी के लोगों को चेतावनी दी। स्टोरी पर बच्चों ने कमेंट किए। इसी को लेकर हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Published on:
25 Jul 2025 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
