
गोगुंदा थाने में युवती के अपहरण के मामले में लिए हिरासत में लिए गए युवक की संदिग्ध हालात में मृत्यु के मामले में थानाधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।
गोगुंदा थाने में गत 16 मई को देवड़ों का खेड़ा निवासी सुरेद्रसिंह के खिलाफ गांव की युवती को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। 25 मई को युवक-युवती थाने पहुंचे, जहां युवती के बयान के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया, जबकि युवक सुरेंद्र को पूछताछ के लिए थाने में ही रोक लिया गया। पूछताछ के दौरान सुरेंद्र की हालत बिगड़ी और मौत हो गई।
मृतक के भाई चंदनसिंह ने कहा कि थाने के एक कांस्टेबल ने सुरेंद्र के साथ मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हुई । दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ युवती ने बयान दिए जिससे वह आहत हो गया और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गईं। युवक की थाने में मौत की सूचना मिलते ही शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मेवाड़ की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोग और परिजन थाने पहुंचे और घेराव कर दिया।
एसपी विकास शर्मा ने आक्रोशित परिजनों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने थानाधिकारी अनिल विश्नोई, हैड कांस्टेबल विजेश कुमार, कांस्टेबल नरेंद्रकमार, नंदकिशोर, किशोरकुमार, रिक्रूट कांस्टेबल गणेश मीणा को निलंबित कर दिया, जबकि अन्य को लाइन हाजिर कर दिया।
Published on:
27 May 2023 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
