6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक से जा रहे महिला-पुरुष को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत,सड़क पर खून ही खून

उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार को कस्बे के घोलीघाटी के पास बाइक पर उदयपुर जा रहे महिला और पुरुष को पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
bike accident

फोटो पत्रिका

गोगुंदा (उदयपुर)। उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार को कस्बे के घोलीघाटी के पास बाइक पर उदयपुर जा रहे महिला और पुरुष को पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों शवों की पहचान मुश्किल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपकर मामला दर्ज किया।

थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया की मोरवल ग्राम पंचायत के हाथियातलाई निवासी हेमाराम (40)पुत्र कालू गमेती और भूरकीबाई (55)पत्नी पेमाराम गमेती गांव से बाइक पर उदयपुर जा रहे थे। घोलीघाटी के पास पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया, इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पास में मिले दस्तावेजों से पहचानकर परिजनों को सूचना दी।

सड़क पर खून ही खून

हादसा इतना दर्दनाक था कि युवक का सिर कुचले जाने से सड़क पर काफी खून बह गया। हादसे के बाद आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बताया कि युवक बाइक से उदयपुर जा रहा था। गांव की भूरकी बाई भी उसके साथ उदयपुर जाने के लिए निकली थी।

चार दिनों में दो सड़क हादसे, 4 की मौत

पिंडवाड़ा हाईवे पर आए दिन लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। बीते चार दिन में दो सड़क हादसे हुए। इसमें 4 लोगों की मौत हो चुकी हैं।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग