20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : 1 नवंबर से उदयपुर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-बेंगलुरु के लिए 2 नई उड़ानें, जानें किराया और टाइम

Good News : उदयपुर के लिए खुशखबर। अब उदयपुर की हवाई कनेक्टिविटी और बढ़ेगी। कल शनिवार यानि 1 नवंबर से उदयपुर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-बेंगलुरु के लिए 2 नई उड़ानें शुरू होंगी। जानें किराया और टाइम।

less than 1 minute read
Google source verification
Good News Air India Express to operate two new Delhi-Bengaluru flights from Udaipur starting 1 November know fares and timings

एयर इंडिया एक्सप्रेस। फाइल फोटो पत्रिका

Good News : एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 नवंबर से उदयपुर से अपने संचालन की शुरुआत करने जा रही है। एयरलाइन उदयपुर से दिल्ली और बेंगलूरु के लिए रोज एक-एक सीधी उड़ान शुरू करेगी। इससे यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी और दक्षिण भारत के प्रमुख टेक हब से सीधा जुड़ाव मिलेगा। दिल्ली का न्यूनतम किराया 3900 रुपए और बेंगलुरु का 5838 रुपए होगा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का नेटवर्क अब 60 शहरों तक हो गया। अभी उदयपुर-दिल्ली मार्ग पर आठ फ्लाइट और उदयपुर-बेंगलुरु मार्ग पर एक फ्लाइट है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की 115 फ्लाइट वाली सेवा अब राजस्थान के तीन प्रमुख शहरों जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से संचालित होगी। इससे राज्य में एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी, घरेलू यात्राओं में तेजी आएगी।

अभी क्या है हाल

उदयपुर से दिल्ली लगभग 20 उड़ानें प्रति सप्ताह संचालित होती हैं। इसमें प्रतिदिन औसतन 8 उड़ानें शामिल हैं। इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें हैं। उदयपुर से बेंगलुरु प्रति सप्ताह 22 उड़ानें संचालित होती हैं। यह संख्या इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइंस द्वारा संचालित की जाती है। इसमें प्रतिदिन औसतन 6 उड़ानें शामिल हैं।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संभावना

एविएशन एक्सपर्ट्स का मानना है, यदि इन नई घरेलू उड़ानों में पर्याप्त यात्रीभार प्राप्त होता है, तो निकट भविष्य में उदयपुर से दुबई, सिंगापुर, अबू धाबी और कुवैत जैसे शहरों के लिए भी सीधी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू की जा सकती है।

ऐसा रहेगा समय

IX 1738 उदयपुर- दिल्ली
सुबह 8.55 बजे सुबह 10.25 बजे।
IX 2607 उदयपुर- बेंगलुरु
सुबह 10.40 बजे दोपहर 1.00 बजे।