scriptसरकारी बेरूखी: 3 किमी सड़क पर 8 माह में पड़ी 3 डंपर गिट्टी | Government rudeness: 3 dumpers lying in 8 months on 3 km road | Patrika News

सरकारी बेरूखी: 3 किमी सड़क पर 8 माह में पड़ी 3 डंपर गिट्टी

locationउदयपुरPublished: Jun 24, 2019 08:56:46 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

10 माह पूर्व स्वीकृत हुई थी 50 लाख रुपए की सड़क, बाठेरड़ा खुर्द से मोड़ी गांव को जोडऩे वाली सड़क का मामला

udaipur

सरकारी बेरूखी: ३ किमी सड़क पर 8 माह में पड़ी 3 डंपर गिट्टी

उदयपुर/ भींडर. पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बाठेरड़ा खुर्द से मोड़ी गांव को जोडऩे वाली सड़क के अधूरे निर्माण ने सरकारी तंत्र में पसरी खामियों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थिति यह है कि बड़ी उम्मीदों के बाद लोगों के लिए करीब 10 माह पूर्व स्वीकृत 50 लाख लागत वाली सड़क के निर्माण के नाम पर 8 माह में तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर विभाग की ओर से केवल तीन डंपर गिट्टी डलाई गई है। इसके बाद से निर्माण कार्य जस का तस पड़ा हुआ है। अब मानसूनी दस्तक के साथ सड़क पर भरने वाला बरसाती पानी फिर से लोगों के लिए मुसीबत बनकर उभर रहा है। ग्रामीणों की मानें तो वाणिज्य विषय पढऩे वाले विद्यार्थी नए सत्र में मानसूनी बरसात में मोड़ी स्थित स्कूल जाएंगे। ऐसे में निर्माण कार्य के बीच खोदी गई सड़क में बने गड्ढे और उनमें भरा पानी विद्यार्थियों के लिए मुसीबत बनेगा। रोगियों के लिए भी अधूरी सड़क परेशानी खड़ी करने वाली है। इधर, समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का गुबार भरता जा रहा है। उनकी ओर से फिलहाल स्थानीय जिम्मेदारों से बातचीत जारी है।
बजट की समस्या
बाठेरड़ा से मोड़ी तक 3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत है। कार्यादेश जारी हो चुका है। बजट मिलते ही कार्य प्रारंभ होगा।
अंचल गुप्ता, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी वल्लभनगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो