scriptप्रदेश में इस जगह छलकने की तैयारी में जलाशय | heavy rain in state | Patrika News

प्रदेश में इस जगह छलकने की तैयारी में जलाशय

locationउदयपुरPublished: Aug 21, 2018 03:56:05 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

प्रदेश में इस जगह छलकने की तैयारी में जलाशय

उदयपुर. वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र में मेघ ऐसे मेहरबान हुए है कि श्रावण के आखिरी सोमवार को चार इंच बरसात हुई जिसके कारण भटेवर कस्बे के प्रमुख जलाशय पानी से भर गए है। सोमवार शाम को क्षेत्र में हुई भारी बरसात के बाद कस्बे के आमलिया तालाब और भटेवरिया तालाब में पानी की लगातार आवक बनी हुई है। जिससे कस्बे की सुंदरता बढ़ाने वाले इन प्रमुख जलाशयों का जलस्तर बढ़ कर पूरे भरने के करीब पहुंच गए है।
अच्छी बरसात होने के कारण से जलाशय छलकने से मात्र 1 फिट की दुरी पर है। इन जलाशयों में लगातार पानी की आवक होने के चलते शाम तक जलस्तर में भी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। भटेवर क्षेत्र में अच्छी बरसात होने के बाद जलाशयों में पानी की भरपूर आवक होने से ग्रामीणों एवं किसान वर्ग में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि क्षेत्र के इन प्रमुख जलाशयों के भरने के बाद इनका पानी किसानों द्वारा खेतो में सिंचाई के लिए प्रयोग में लिया जाता है जलाशयों के भरने से अब सालभर भटेवर सहित आस पास के गांवो में सिंचाई का कार्य आसान हो जायेगा। जिससे फसलों की अच्छी पैदावार होने की कयास लगाये जा रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो