1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में जम्मू-कश्मीर की छात्रा ने की आत्महत्या, डेंटल कॉलेज स्टॉफ पर मानसिक उत्पीड़न और टॉर्चर का आरोप

Udaipur Dental Student Suicide: छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने कॉलेज स्टॉफ पर मानसिक उत्पीड़न और टॉर्चर करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में लिखा है कि स्टॉफ का व्यवहार अमानवीय था।

2 min read
Google source verification
Udaipur Dental Student Suicide

Udaipur Dental Student Suicide (Patrika Photo)

Udaipur Dental Student Suicide: उदयपुर जिले के भीलों का बेदला क्षेत्र स्थित पेसिफिक डेंटल कॉलेज में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फाइनल ईयर की छात्रा श्वेता सिंह (25) ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। श्वेता सिंह जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थी और उसके पिता पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।


बता दें कि छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने कॉलेज स्टॉफ पर मानसिक उत्पीड़न और टॉर्चर करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में लिखा है कि स्टॉफ का व्यवहार अमानवीय था और वह लगातार मानसिक दबाव में थी। यह भी उल्लेख किया गया कि उसे बार-बार टारगेट किया जा रहा था, जिससे वह टूट चुकी थी।


कॉलेज परिसर में तनाव


घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज परिसर में तनाव फैल गया। शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने स्टॉफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह की शिकायतें सामने आई हैं, लेकिन हर बार उन्हें अनसुना कर दिया जाता है।


संबंधित स्टॉफ से पूछताछ जारी


पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड नोट के आधार पर संबंधित स्टॉफ से पूछताछ की जा रही है। घटना ने शिक्षा संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य और स्टूडेंट्स की समस्याओं की अनदेखी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग