scriptस्वयं बचाएगा आईआईटी की तैयारी के लाखों रुपए | Lakhs of rupees for preparation of IIT will save itself | Patrika News

स्वयं बचाएगा आईआईटी की तैयारी के लाखों रुपए

locationउदयपुरPublished: Aug 23, 2018 01:39:12 am

Submitted by:

Manish Kumar Joshi

आईआईटी के इच्छुक अभ्यर्थी बगैर राशि के करेंगे तैयारी, सरकारी वेबसाइट स्वयं पर पीसीएम के 600 से ज्यादा लेक्चर

lakhs-of-rupees-for-preparation-of-iit-will-save-itself

स्वयं बचाएगा आईआईटी की तैयारी के लाखों रुपए

उदयपुर . आईआईटी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अब जेब खाली करने की जरूरत नहीं है। उनका एक छोटा सा प्रयास लाखों रुपए बचा सकता है, वहीं घर बैठे वे बडे़ से बडे़ कोचिंग सेंटर से भी अच्छी तैयारी कर सकेगा। यह संभव होगा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्वयं पोर्टल से।
केंद्र सरकार ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जैसे संस्थानों में दाखिले की कोचिंग को लेकर कदम उठाया है। जहां एक ओर जेईई की कोचिंग के प्राइवेट संस्थान लाखों रुपए ले रहे हैं, वहीं सरकार ने फ्र ी कोचिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाया है। आर्थिक रूप से कमजोर परीक्षार्थी भी आसानी से इसकी पढ़ाई कर सकेंगे। स्वयं वेबसाइट से छात्र लेक्चर देख सकेंगे और पोर्टल पर जाकर आईआईटी प्रोफेसरों की वीडियो ट्यूटोरियल से आईआईटी एंट्रेंस परीक्षा के लिए तैयारी कर सकेंगे।
—–
कर सकेंगे प्रेक्टिस

आईआईटी.पीएल प्रोग्राम में गणित, फिजिक्स व कैमेस्ट्री (पीसीएम )के 600 से ज्यादा लेक्चर हैं। पोर्टल पर अभ्यर्थी न सिर्फ इन लेक्चर्स को देख सकेंगे, बल्कि पे्रक्टिस भी कर सकेंगे। यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। आगामी वर्षों में बच्चे जेईई की तैयारी ऑनलाइन कर सकेंगे और उन्हें कोचिंग सेंटर में भारी-भरकम फीस नहीं भरनी पडेग़ी। सरकार ने एडमिशन के लिए आवश्यक जेईई परीक्षा को लेकर भी कई बदलाव किए हैं।
—–
यह करना होगा

सर्च इंजन पर स्वयं टाइप करेंगे तो फ्री ऑनलाइन कोर्स बाय स्वयं लिखा हुआ आएगा। इसे क्लिक करने पर पूरी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी।

संस्कृत विद्वानों का सम्मान आज
संस्कृत शिक्षा निदेशालय की ओर से गुरुवार सुबह 11 बजे मोहनलाल सुखाडि़या विवि सभागार में विद्वानों का सम्मान समारोह आयोजन होगा। संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी डॉ. महेन्द्रकुमार शर्मा ने बताया कि संस्कृत साधना शिखर सम्मान 1 लाख, संस्कृत साधना सम्मान 51 हजार, संस्कृत विद्वान सम्मान 31 हजार, संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार 21 हजार, विवि परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्रापत कर्ताओं को 2500, 2000 व 1500 रुपए पुरस्कार में दिए जाएंगे। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल एवं विशिष्ट अतिथि कुलपति जेपी शर्मा व वैदिक कल्लाजी विवि निम्बाहेडा के संस्थापक कैलाश मूंदड़ा होंगे। अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी करेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो