
Indian Railways
Railways New Update : रेलवे का नया अपडेट। अजमेर मंडल के उदयपुर-मावली रेलखंड के मध्य स्थित भीमल यार्ड पर तकनीकी कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण 16 और 17 मार्च को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उक्त कार्य के कारण गाड़ी संख्या 09613, उदयपुर-बडी सादड़ी रेलसेवा और गाड़ी संख्या 09614, बड़ी सादड़ी-उदयपुर रेलसेवा 17 मार्च को रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09602, चित्तौडगढ़-उदयपुर सिटी रेलसेवा 17 मार्च को चित्तौडगढ़ से प्रस्थान करेगी व मावली तक ही संचालित होगी। वहीं गाड़ी संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार रेलसेवा 17 मार्च को उदयपुर सिटी के स्थान पर मावली से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 17 मार्च को मंदसौर से प्रस्थान करेगी व मावली तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या 05836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा 17 मार्च को उदयपुर सिटी के स्थान पर मावली से संचालित होगी। ये सभी रेलसेवाएं उदयपुर से मावली के बीच रद्द रहेंगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर रेलसेवा 16 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी व मार्ग में मावली स्टेशन पर 1.21 घंटे रेगुलेट रहेगी। इधर, गाड़ी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा को रिशिड्यूल किया गया है। यह रेलसेवा 17 मार्च को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें - निर्वाचन विभाग का आदेश, 23-24 मार्च को छुट्टी नहीं, बीएलओ कार्मिक मायूस
यह भी पढ़ें - HSRP : हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर बड़ा अपडेट, परिवहन विभाग ने जारी किया नया आदेश
Updated on:
16 Mar 2024 02:17 pm
Published on:
16 Mar 2024 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
