
उदयपुर। पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दो चेनस्नेचर को रंगें हाथों पकड़ा। पुलिस ने बताया कि नेवातलाई जावरमाइंस निवासी देवीलाल पुत्र पूना मीणा व आतमड़ा कोटा निवासी प्रकाश पुत्र गट्टूलाल मीणा दोपहर को बाइक पर गोवद्र्धन क्षेत्र में किसी वारदात की फिराक में घूम रहे है। पीछे बैठे युवक ने हेलमेट लगा रखी थी जबकि आगे वाला यूं ही बाइक चला था।
थाने के एक जवान राजेन्द्र सिंह की उन पर नजर पड़ गई। पीछे वाले के हेलमेट देख उसे शक हुआ। सिविल ड्रेस में होने के कारण उसने पीछा किया। कुछ आगे युवकों द्वारा एक स्कूटी सवार महिला का पीछा करते ही जवान ने उसी वक्त सूरजपोल थानापुलिस को सूचना देकर पीछा जारी रखा।
थाने से जाप्ता पहुंचा इस बीच युवकों ने सर्वऋतुविलास में सगसजी बावजी के बाहर महिला के गले पर झपट़्टा मार चेन खींच ली। उसी समय पुलिस ने वहीं पर दोनों को धरदबोचा। पुलिस का कहना है कि दोनों शातिर आरोपी है, इनसे कई वारदातें खुलने की संभावनाएं है।
Published on:
11 Jul 2019 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
