
Accident (Image: Patrika)
Udaipur Horrific Accident : उदयपुर जिले के कोटड़ा के बेकरिया थाना क्षेत्र के गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा। खोखरिया नाल सुरंग के समीप सोमवार सुबह करीब एक बजे एक भीषण सड़क हादसे में चालक-खलासी की मौत हो गई। जहां गोगुंदा की ओर से आटे के कट्टे को लेकर पिंडवाड़ा की तरफ जा रहा एक ट्रेलर अचानक डिवाइडर पार कर खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आटे के कट्टे केबिन पर गिरने से चालक व खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही हाईवे टीम के भगवत सिंह झाला, बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह मेड़तिया पुलिस जाब्ता के साथ हाईवे एम्बुलेंस के पायलट सूरज मीणा व ईएमटी अमृत मेघवाल मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस व हाईवे टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला और बेकरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।
वही थानाधिकारी उत्तम सिंह मेड़तिया ने बताया कि लंबे ढलान पर ट्रेलर की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक ने संतुलन खो दिया और यह हादसा हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन हाईवे ठेकेदार अब तक ब्लैक स्पॉट को नहीं हटा रहा, जिसके चलते रोजाना कोई न कोई हादसा हो रहा है।
Updated on:
11 Aug 2025 02:41 pm
Published on:
11 Aug 2025 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
