
उदयपुर। लेकसिटी को एक दिन पूर्व सोमवार को उदयपुर-अहमदबाद ब्रॉडगेज ट्रेन की सौगात मिली, वहीं, अब महाराणा प्रताप एयरपोर्ट उदयपुर से लगभग तीन साल बाद भोपाल के लिए मंगलवार से उड़ान शुरू हो गई है। इन दो सौगातों से एक ओर जहां गुजरात कनेक्शन मजबूत होगा, वहीं मध्यप्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी से पर्यटन उड़ान भरेगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उदयपुर-भोपाल फ्लाइट को शुरू किया।
एयरपोर्ट निदेशक नंदिता भट्ट ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की भोपाल की फ्लाइट उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची तो उसका वॉटर सैल्यूट देकर स्वागत भी किया गया। ये फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। इससे अब पर्यटन को भी सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। दरअसल, उदयपुर से मध्यप्रदेश के कई शहर केवल सड़क व रेल मार्ग से ही जुड़े हैं। ऐसे में भोपाल के लिए फ्लाइट शुरू होने से कई आसपास के डेस्टिनेशंस से भी कनेक्शन जुड़ जाएगा। वहां के लोग यहां आ पाएंगे और यहां के लोग भोपाल आ- जा सकेंगे।
इस मौके पर चित्तौड़गढ़ सांसद एवं महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, डबोक की सलाहकार समिति के अध्यक्ष सी.पी.जोशी ने कहा कि इंडिगो की यह फ्लाइट प्रारंभ होने से उदयपुर व भोपाल का सम्पर्क बढ जाएगा तथा दोनों शहरों के मध्य आने वाले पर्यटकों को एक सुलभ साधन उपलब्ध हो जाएगा। इसी प्रकार आगामी दिनों में उदयपुर से औरंगाबाद, किशनगढ, अहमदाबाद़ समेत अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट्स को प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान प्राधिकरण तथा इंडिगो के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ये रहेगा भोपाल फ्लाइट शेड्यूल
भोपाल से प्रस्थान : शाम 5.20 बजे
उदयपुर आगमन : शाम 6.50 बजे
उदयपुर से प्रस्थान : शाम 7.10 बजे
भोपाल आगमन - रात 8.40 बजे
Updated on:
02 Nov 2022 03:00 pm
Published on:
02 Nov 2022 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
