
झाड़ोल. उदयपुर जिले की झाड़ोल तहसील के थाना क्षेत्र माकड़ादेव ग्राम पंचायत के पालवाड़ा गांव में एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ तालाब में कूद कर जान दे दी। इससे पांचों की मौत हो गई। पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, पालवाड़ा गांव की रहने वाली महिला मिरकी देवी (30) पत्नी सूमा डामोर गुरूवार को करीब सुबह 11 बजे बच्चों को लेकर निकली और नजदीकी बुझा तालाब पहुंची। वहां चारों बच्चों को साड़ी से बांध कर तालाब में कूद गई। पति दीपावली की खरीदारी करने बाघपुरा गांव गया था , वापस घर आ कर पति सूमा डामोर ने देखा तो पत्नी सहित बच्चे नजर नहीं आए। शाम तक घर न आने पर शुक्रवार सुबह अपने बहन के गांव रिछावर जा कर जानकारी ली लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। शाम करीब 6.30 बजे तालाब की तरफ मवेशी चरा रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी तो तालाब में शव तैरते नजर आए। खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो थाना अधिकारी सहित मय जाब्ता पहुंचे । शवों को झाड़ोल सीएचसी लाया गया और मुर्दाघर में रखा। शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को पीहर पक्ष के आने पर होगा। वहीं, महिला ने किस वजह से ऐसा खतरनाक कदम उठाया इस बारे में पुलिस ने बताया कि महिला की पति से अनबन हुई थी। पति नई मोटरसाइकिल लाने के लिए पत्नी की रकम जबरन ले गया था। पत्नी गुरुवार को ही बच्चों को लेकर घर से निकल गई थी। शुक्रवार को शवों के मिलने से सनसनी फैल गई।
Published on:
20 Oct 2017 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
