28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहाबाद ब्रॉडगेज ट्रैक लोकार्पण पर मिलेगी बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

बड़ी सौगात देने की योजना बना रहा रेलवे और जनप्रतिनिधि। दो मेमू के चार फेरे तय, एक्सप्रेस ट्रेनों की हो सकती है घोषणा।

2 min read
Google source verification
ujjain_train_pm_modi.png

अब रेलवे चलाएगा 180 पर्यटन ट्रेन

उज्जैन. 245 करोड़ रुपए से तैयार उज्जैन-फतेहाबाद ब्रॉडगेज ट्रैक का लोकार्पण 15 नवंबर को प्रधानमंत्री के हाथों वर्चुअल तरीके से होगा, जिसके साथ इस ट्रैक पर दो मेमू ट्रेन दौड़ने लगेंगी। अभी इन ट्रेनों के चार फेरे होंगे, लेकिन इसके साथ ही उज्जेन से कई और एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों की डिमांड तैयार हो चुकी है।

रेलवे सूत्र बता रहे हैं कि भोपाल से होने वाले वर्चुअल लोकार्पण के वक्त मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को यह मांग पत्र देकर उज्जैन रेलवे स्टेशन को बड़ा रूप देने की योजना है। यह डिमांड अकेले रेवले की नहीं बल्कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जनता की मांग और महाकाल की धार्मिक नगरी के विकास को देखते हुए तैयार कर रेलवे अधिकारियों को सौंपी। इस डिमांड लेटर पर अध्ययन करने के बाद देश के विभिन्न शहरों से उज्जैन जोड़ने वाली ट्रेनों को डायवर्ट करने का डिमांड लेटर तैयार किया है।

Must See: अंतिम हिंदू रानी कमलापति के नाम हुआ वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन

किस ट्रेन के रूट का हो सकता है डायर्वशन
- काशीनाथ-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के उज्जैन से होते हुए गुजरने पर यात्री एक और धार्मिक स्थल का लाभ ns सकेंगे, जिसका प्रपोजल तैयार है।
- महाकाल एक्सप्रेस शुरू होने से भी उज्जैन नगरी के आर्थिक विकास का द्वार खुल जाएगा।
- इसके साथ ही कुछ ओर लोकल ट्रेन हैं, जिनके शुरू होने से स्टेशन से रेलवे को फायदा होगा बल्कि स्थानीय व्यापार को भी लाभ मिलेगा।

Must See: 15 नवंबर की सुबह से 12 घंटे के लिए होने वाले हैं आम रास्ते बंद

मांगपत्र तैयार
इस संबंध में पत्रिका ने जब रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनित कुमार गुप्ता से जानना चाहा तो उन्होंने कुछ बताने से इनकार कर दिया, जबकि रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने केवल दो ट्रेनों के प्रपोजल पर बात करते हुए यह भर कहा कि लोकल ट्रेनों के बारे में विचार किया जा सकता है, लेकिन इस संबंध में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। इधर सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि रेल मंत्री से कुछ और ट्रेनों की डिमांड करने के लिए मांग पत्र तैयार किया है, जिसे विधिवत रूप से उन्हें सौंपा जाएगा।

Must See: जानिए कौन थीं खूबसूरत और बहादुर गोंड रानी कमलापति जिनके नाम पर हुआ हबीबगंज स्टेशन का नामकरण ?