scriptमहाकाल में नियमों की अनदेखी से भक्त नाराज, ज्यादा पैसा देने वाले को मिल रही प्राथमिकता | devotees angry due to ignoring rules in mahakal temple | Patrika News
उज्जैन

महाकाल में नियमों की अनदेखी से भक्त नाराज, ज्यादा पैसा देने वाले को मिल रही प्राथमिकता

महाकाल प्रबंध समिति की ओर से सत्कारधारी तथा 1500 की रसीद वालों के लिए प्रवेश बंद होने के बाद भी गर्भगृह में जाने की अनुमति दी जा रही है, जो नियम विरुद्ध है।

उज्जैनApr 18, 2022 / 12:44 pm

Faiz

News

महाकाल में नियमों की अनदेखी से भक्त नाराज, ज्यादा पैसा देने वाले को मिल रही प्राथमिकता

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में प्रबंध समिति की ओर से सत्कारधारी तथा 1500 की रसीद वालों के लिए प्रवेश बंद होने के बाद भी गर्भगृह में जाने की अनुमति दी जा रही है, जो नियम विरुद्ध है।


प्रबंधन को नहीं जानकारी

आम श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार से शुक्रवार तक संख्या का आकलन कर दोपहर 1 से अपराह्न 4 बजे तक गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था है, लेकिन लाभ कमाने इस दौरान भी सत्कारधारी व रसीद वाले भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश कराया जा रहा है। इस मामले में मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ का कहना है कि, ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो में दिखवाता हूं।

 

खरगोन दंगों पर बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8a25of

Home / Ujjain / महाकाल में नियमों की अनदेखी से भक्त नाराज, ज्यादा पैसा देने वाले को मिल रही प्राथमिकता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो