
हरियाली अमावस्या पर आस्था का जनसैलाब : महाकाल के दर्शन और शिप्रा में स्थान के लिये उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़, कोरोना नियम टूटे
उज्जैन/ हरियाली अमावस्या के मौके पर मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन करने और शिप्रा नदी के घाटों पर स्नान करने रविवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही यहां बाबा के दर्शन करने वालों और क्षिप्रा में स्थान करने वालों का जमावड़ा लगा हुआ है। श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के चलते मंदिर प्रशासन के प्री-बुकिंग के नियम भी हवा हो गए। मंदिर को फ्री-फॉर-ऑल करते हुए दर्शन कराने की व्यवस्था की गई। हालांकि, इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ी। क्योंकि, न तो लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाता नजर आया और न ही अधिकतर लोग मास्क पहने दिखे।
शिप्रा नदी में स्थान के दौरान उड़ी धज्जियां
आपको बता दें कि, वैसे तो मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव घट चुका है, लेकिन आसपास के राज्यों में एक बार फिर तेजी से फैल रहे संक्रमण और उज्जैन में ही एक बार फिर सामने आ रहे नए मामलों के मद्देनजर उज्जैन प्रशासन ने शनिश्चरी अमावस्या के मौके पर शिप्रा नदी में स्नान पर प्रतिबंध लगाया था। इससे शिप्रा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं जुटी थी। लेकिन, रविवार को हरियाली अमावस्या पर प्रशासन की रोक नहीं होने के कारण हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ शिप्रा नदी में स्थान शुरु कर दिया। इस दौरान भी कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आईं।
कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
महाकाल मंदिर समिति द्वारा प्रवेश द्वार पर तो बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है, लेकिन बाहर आने वाला मार्ग पूरी तरह खुला हुआ है। ऐसे में यहां श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर दिख रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां साफतौर पर उड़ती नजर आ रही हैं। प्रशासन के सामने अभी तीसरे और चौथे सावन सोमवार की आने वाली भीड़ की भी चुनौती है। महाकालेश्वर मंदिर की सहायक प्रशासक पूर्णिमा सिंघी ने कहा कि, भीड़ को देखते हुए फ्री-फॉर-आल है, लेकिन लोगों को समझना होगा कि मंदिर के बाहर निकलने के बाद भी कोरोना नियमों का पालन करना उनकी सेहत के लिये जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आधी रात को ली आपात बैठक -देखें Video
Published on:
08 Aug 2021 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
