20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल पर महंगे हुए महाकाल के दर्शन, जानें कैसे होगी आपकी जेब ढीली

नए साल में महाकाल दर्शन करने हैं, तो जेब टटोल कर ही घर से निकलें...

2 min read
Google source verification
mahakal_lok_expensive_darshan.jpg

उज्जैन। नए साल में महाकाल दर्शन करने हैं, तो जेब टटोल कर ही घर से निकलें। दरअसल हाल ही में भगवान के लड्डू प्रसाद के दाम 60 रुपए प्रति किलो तक बढ़ा दिए गए हैं। और अब समिति हरसिद्धि धर्मशाला के कमरों का बढ़ाने की तैयारी कर रही है। यह किराया अब वहां स्थित होटलों के बराकर किए जाने पर विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो भक्तों को यहां आकर महंगाई से जूझना पड़ सकता है।

की जा रही नुकसान की भरपाई
महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से कई प्रकल्पों का संचालन किया जाता है। समिति मंदिर परिसर स्थित काउंटरों से लड्डू प्रसाद का विक्रय करती है। तीन दिन पहले हुई प्रबंध समिति की बैठक में लड्डू प्रसाद के भाव में एकाएक 60 रुपए किलो की वृद्धि कर दी गई है। अब समिति का कहना है कि लड्डू प्रसाद की निर्माण लागत 374 रुपए किलो पड़ रही है। समिति को 300 रुपए किलो में लड्डू विक्रय करने पर प्रति किलो 73 रुपए का नुकसान हो रहा है। इसीलिए घाटे की भरपाई के लिए समिति ने 14 रुपए कम में यानि 360 रुपए प्रति किलो में लड्डू प्रसाद का विक्रय करने का निर्णय लिया। यानि अब 300 रुपए के लड्डू आपको 360 रुपए में खरीदने होंगे।

ये भी पढ़ें:यात्रियों के लिए खुश खबरी, बदल रहा है इस एक्सप्रेस ट्रेन का लुक, 15 दिसंबर से मिलेंगी ये सुविधाएं

ये भी पढ़ें: अगर आप भी हैं 12वीं पास, तो जरूर पढ़ें यह खबर 62000 तक मिलेगी सैलेरी

महाकाल मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर लगता है टिकट
आपको बता दें कि पहले से ही मंदिर में दर्शन के लिए 250 रुपए और 1500 रुपए के टिकट लगते हैं। हालांकि अब भी इन टिकटों की कीमत यही है, लेकिन यहां सुविधा में यह इजाफा हुआ है कि अभी तक यह टिकट दो प्रवेश द्वारों पर अलग-अलग मिलते थे, जिससे दर्शनार्थियों को परेशानी होती थी। अब यह टिकट मंदिर परिसर के हर प्रवेश द्वार पर मिलेंगे।

अब धर्मशाला के कमरों की कीमतों में इजाफे की तैयारी
लड्डू प्रसाद की कीमत में वृद्धि के बाद अब समिति धर्मशाला का किराया बढ़ाने की तैयारी कर रही है। हालांकि यह धर्मशाला के कमरों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव प्रबंध समिति की बैठक में नहीं रखा गया था। लेकिन फिर भी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मंदिर प्रशासन बैठक से इतर चुपके-चुपके यह किराया बढ़ाने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें:इन कर्मचारियों और शिक्षकों को जल्द मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ, जरूर पढ़ें ये खबर

ये भी पढ़ें: शताब्दी के करीब पहुंचे तानसेन समारोह का हुआ विस्तार, इस बार ग्वालियर के साथ यहां भी शास्त्रीय संगीत से सजेगी शाम...