
Mahakal Ujjain Reception on 19 March: महाशिवरात्रि के बाद शिव विवाह (Shiv-Parvati Vivah) के रिसेप्शन (Mahakal Reception) की अनूठी परंपरा है। इस वर्ष यह आयोजन 19 मार्च को रामघाट स्थित छतरी वाले गणेश (Chhatri wale Ganesh Mandir) मंदिर प्रांगण में होगा। आयोजकों द्वारा इसकी व्यापक तैयारी की जा रही है। मंदिर समिति के मुताबिक 50 हजार से ज्यादा भक्त (Mahakal Devotees) इस आयोजन में जुटेंगे। आप भी सादर आमंत्रित हैं....
महाकाल और चिंतामण गणेश मंदिर (Chintaman Ganesh Mandir) में रिसेप्शन का निमंत्रण कार्ड चढ़ाकर अब घर-घर जाकर श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का कार्य चल रहा है। हर साल की तरह इस बार भी भव्य पैमाने पर नगर भोज होगा, जिसके लिए 300 हलवाई स्वादिष्ट 56 पकवान बनाएंगे। रंगारंग कार्यक्रम के साथ भूत-प्रेतों की टोली के साथ बाबा महाकाल की नगरी में शिव बरात निकाली जाएगी। महेंद्र कटियार ने बताया कि यह 24वां साल है।
बाबा महाकाल और माता पार्वती का विवाह महाशिवरात्रि पर होता है। शिवरात्रि पर्व के बाद हर साल रिसेप्शन का यह आयोजन किया जाता है। दूल्हा-दुल्हन का आशीर्वाद लेने हजारों की संख्या में भक्त यहां आते हैं। 35 हजार पान, कॉफी, शुद्ध घी की नुक्ति, खोपरापाक, खमण, शिकंजी, लस्सी आदि शामिल होंगे।
Updated on:
19 Mar 2024 12:15 pm
Published on:
18 Mar 2024 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
