उज्जैनPublished: May 29, 2023 04:45:48 pm
Manish Gite
ground report- महिदपुर, नागदा-खाचरौद और बडऩगर विधानसभा क्षेत्र...>
आशीष एस. सक्सेना
उज्जैन जिले की जनता का मन टटोलने के अपने अभियान में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के बालौदा गांव पहुंचा, तो वहां एक टूटे-फूटे कमरे पर फटी टाट पट्टी हवा में उड़ रही थी। झांककर देखा तो बच्चों को पढ़ाने का ग्रीन बोर्ड, खड़ी खटिया के बीच कुछ श्वान बैठे थे। देखकर लगा, यहां कभी बच्चे पढ़ते होंगे। पड़ोसी चैनसिंह ने बताया, यह प्राथमिक स्कूल था लेकिन जर्जर होने पर पांच साल पहले इसे तोडऩा पड़ा। तब से नया भवन नहीं बना। माड़साब अपने घर पर ही स्कूल लगाते हैं। शिक्षा को अधिकार बनाने के इस दौर में ये हालात झकझोरने वाले थे।