5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : छुट्टी के दिन माता जी के दर्शन करने पहुंचे नेता जी, चुनावी रणनीति बनाने में बीता सारा दिन

प्रत्याशी पूरी तरह से चुनावी रणनीति में जुट गए हैं। रविवार को छुट्टी के दिन भी उम्मीदवार जनता के बीच रहे...

2 min read
Google source verification
mp_election_ujjain_news_in_hindi.png

प्रत्याशी पूरी तरह से चुनावी रणनीति में जुट गए हैं। रविवार को छुट्टी के दिन भी उम्मीदवार जनता के बीच रहे। भाजपा-कांग्रेस के साथ आप के उम्मीदवारों ने अष्टमी के दिन माता मंदिरों में दर्शन के साथ ही कार्यकर्ता, समाज प्रमुख से लेकर वरिष्ठों से चर्चा में दिन गुजारा। रात में गरबा पांडालों में पहुंचे तो सिपासलाहकारों से अगले दिन की रणनीति भी तय की। पत्रिका ने चुनाव के पहले रविवार पर उम्मीदवारों की दिनचर्या का जाना।

उज्जैन दक्षिण विधानसभा से भाजपा उम्म्मीदवार व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रचार में रविवार को पांच कार्यक्रम तय थे। सुबह 9.30 बजे स्नेह नगर, सुभाष नगर व परवाना नगर में लोगों के साथ बैठक की। फ्रीगंज व्यापारी एसोसिएशन के सम्मलेन में शामिल हुए। शाम 7 बजे वार्ड 48 में शक्ति सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों की बातें सुनी तो विकास के किए गए काम बताए। शाम गरबा में गए तो रात में राजस्व कॉलोनी में बैठक की। इस बीच अष्टमी के पूजा के साथ माता मंदिरों में दर्शन भी किए।

कालूहेडा ने गढ़कालिका में चुनरी ओढाई, संतों से आशीर्वाद

उज्जैन उत्तर विधानसभा से शनिवार को टिकट मिलते ही अनिल जैन कालूहेडा देर रात तक सक्रिय रहे। रविवार सुबह हरसिद्धी मंदिर पहुंचकर पूजा की तो गढक़ालिका मंदिर में मां को चुनर ओढ़ाई। रात में ही सोनू गेहलोत, राजेंद्र भारती से मुलाकात की तो दूसरे दिन अशोक प्रजापत, जगदीश अग्रवाल के पास पहुंचे। आचार्य शेखर, उमेशनाथ के साथ अन्य संतों के आशीर्वाद लिया। उनके टिकट मिलने पर 30 वार्डों में पटाखे फोड़े गए। देर रात तक कार्यकर्ता के साथ चुनावी रणनीति बनाते रहे।

चेतन ने ग्रामीणों के साथ की बैठक, भंडारे में शामिल

उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस उम्मीदवार चेतन यादव ने रविवार को कार्यकर्ता के बीच ही रहे। चिंतामण गार्डन में ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी की तैयारियों की धार दी। दोपहर में अलखधाम में आयोजित भंडारे में शामिल हुए। इस दौरान लगातार कार्यकर्ता व कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात चलती रही। शाम को विधानसभा के वरिष्ठों के साथ मीटिंग कर चुनावी रणनीतियों और आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।

माया ने पूजा पाठ के साथ संस्था प्रमुख से की मुलाकात

उज्जैन उत्तर से कांग्रेस उम्मीदवार माया राजेश त्रिवेदी महाअष्टमी के चलते पूजा-पाठ के साथ ही संस्थाओं के प्रमुखों से मुलाकात की। सुबह हरसिद्धि व गढक़ालिका माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। दोपहर में घर पर अष्टमी की पूजा की। शाम को गरबा आयोजन में शरीक हुई। रात के समय भी कार्यकताओं के साथ विधानसभा में चुनावी प्रचार की रूपरेखा के साथ वरिष्ठों से मिलने का कार्यक्रम तय किया।

विवेक घर पर कार्यकर्ता से मिले, बनाई चुनावी रणनीति

उज्जैन उत्तर विधानसभा से आम आदमी पार्टी से मैदान में उतरे विवेक यादव से त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है। रविवार को यादव ने पूरा दिन घर पर कार्यकर्ता व शुभचिंतकों के साथ मेलमुलाकात में बीताया। इस दौरान घर पर ही अष्टमी की पूजा की। दोस्तों के साथ बतौर तीसरी पार्टी से चुनाव में उतरने और अपनी टीम को खड़ा करने की रणनीति पर मंथन किया। वार्डों में कहां कौन है, पार्टी के कैडर में कौन-कौन शामिल हैं, जैसे विषयों पर चर्चा कर चुनावी तैयारियों को परखा।