31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल पूजा के लिए श्रद्धालु को खिंचवाना होगा फोटो, 200 रुपए भी करना होगा जमा

photo for mahakal puja- आरती में शामिल होने के लिए फोटो अनिवार्य

2 min read
Google source verification
bhasmaaarti.png

उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में व्यवस्थाओं में बदलाव करते हुए इसे और हाईटेक बनाया जा रहा है। महाकाल पूजा के लिए महाकालेश्वर मंदिर में आनेवाले श्रद्धालु को भस्म आरती की सुविधा के लिए अब फोटो खिंचवाना होगा। इसके साथ ही 200 रुपए भी जमा करना होगा। महाकाल की तडक़े 4 बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल होने श्रद्धालुओं के लिए यह नियम बनाया गया है। महाकालेश्वर मंदिर में आनेवाले भक्तों की सुविधा के लिए हाल ही भस्म आरती में शामिल होनेवाले भक्तों की संख्या बढ़ाई गई है। भस्म आरती में शामिल होनेवाले 300 भक्तों को यहां निशुल्क प्रवेश दिया जाने लगा है।

मंदिर प्रशासन के अनुसार भस्म आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को एक दिन पहले अनुमति लेनी होगी. भस्म आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को खुद आकर परमिशन बनवानी होगी। यदि श्रद्धालु अपने प्रतिनिधि को भेजें तो उसका फोटो खिंचेगा क्योंकि फोटो खिंचवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

भस्म आरती परमिशन के लिए अब फोटो खिंचवाना अनिवार्य- इतना ही नहीं इसमें क्यूआर कोड भी डाला जाएगा. क्यूआर कोड डाले जाने की व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि महाकाल की भस्म आरती की परमिशन जिसके नाम पर बन रही है, उसे ही मिले। इससे पहले भस्म आरती में प्रवेश कठिन था हालांकि फॉर्म भरकर आईडी की फोटोकॉपी लगाने के बाद महाकाल पूजा व भस्म आरती की परमिशन मिल जाया करती थी। अब महाकाल की भस्म आरती के लिए श्रद्धालु को फोटो खिंचवाना ही होगा।

इसके लिए भक्तों को शुल्क भी चुकाना होगा. प्रति व्यक्ति 200 रुपए के हिसाब से शुल्क भी जमा करना होगा। मंदिर प्रशासन के अनुसार महाकालेश्वर मंदिर में धीरे—धीरे कोरोना पूर्व की स्थितियां निर्मित होने लगी हैं. भक्तों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है इसलिए उनकी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए व्यवस्थाएं बनवाने व प्रक्रियाओं का पालन करने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - महाकाल की भस्म आरती में निशुल्क प्रवेश, मंदिर में अब रोज 300 भक्त कर सकेंगे दर्शन