31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, CCTV में कैद हुई मौत की तस्वीर

उज्जैन के ताजपुर चौपाटी चौराहे पर तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, टायर के नीचे आते ही बाइक सवार ने दम तोड़ा, सामने आया मौते का CCTV फुटेज।

2 min read
Google source verification
News

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, CCTV में कैद हुई मौत की तस्वीर

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित ताजपुर चौपाटी चौराहे पर तेल के टैंकर ने बुधवार शाम एक बाइक सवार को रौंद दिया। बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद टैंकर ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों द्वारा उसे पकड़ लिया गया। बाद में पुलिस टैंकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर टैंकर जब्त कर लिया है। युवक की मौत का वीडियो चौराहे पर लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई। बता दें कि, वीडियो गुरुवार को सामने आया है।


शहर के पंवासा थाना प्रभारी गजेंद्र पचोलिया के अनुसार, तेजपुर चौपाटी चौराहे पर 46 वर्षीय बाइक सवार अनोखीलाल शर्मा मार्ग क्रॉस करने के लिये जैसे ही सड़क पर आया। इस दौरान सामने के रास्ते से एक बस दिखाई दी, जिसके चलते अनोखी लालने अपनी बाइक को नियंत्रण में लिया, लेकिन तभी उज्जैन की तरफ से एक तेज रफ्तार टैंकर उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गया। ट्रक की टक्कर से अनोखीलाल बाइक समेत उछलकर सड़क पर ही गिर गए। अनोखीलाल का सिर टैंकर के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनोखीलाल अपने रिश्तेदार के घर से उज्जैन लौट रहे थे।

पढ़ें ये खास खबर- फोन पर अनजान लड़की करने लगे मीठी बातें, तो हो जाएं सावधान


ड्राइवर ने की भागने की कोशिश

घटना के बाद ड्राइवर ने टैंकर से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने उसका पीछा करना शुर कर दिया। इस दौरान ड्राइवर दूसरे वाहन में बैठकर विजयवगंज मंडी तक पहुंच गया, लेकिन पीछे लगे लोगों ने उसे पकड़ लिया। इधर घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। वहीं, ड्राइवर को पकड़कर लोग घटनास्थल पर ही ले आए थे। यहां लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पढ़ें ये खास खबर- शाहरुख खान पर साध्वी प्रज्ञा का तीखा हमला, बोलीं- 'इन लोगों ने हमेशा पाकिस्तान की ही मदद की'


ड्राइवर गिरफ्तार, टैंकर जब्त

मामले को लेकर पंवाना थाना प्रभारी गजेंद्र पचोलिया ने बताया कि, पुलिस टीम द्वारा टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। टैंकर भी जब्त कर लिया गया है। वहीं, शव क पोस्टमार्टम कराके परिजन के हवाले भी किया जा चुका है।