
30 जुलाई से उज्जैन के लिए चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, 24 स्टेशनों पर रूकेगी, किराया भी लगेगा कम
सावन के महीने में श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसलिए रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है, ये ट्रेनें गुना और भोपाल से चलेंगी, जो एमपी के करीब २४ स्टेशनों से होकर उज्जैन पहुंचेगी, ऐसे में हजारों श्रद्धालुओं का सफर काफी आसान हो जाएगा, अच्छी बात यह है कि इन ट्रेनों में आसानी से टिकट भी मिल जाएगा और ट्रेन में सीटें भी पर्याप्त मिल जाएंगी।
राजाधिराज महाकाल के भक्तों को रेलवे प्रशासन ने अनूूठी सौगात दी है। श्रावण अधिकमास में उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उज्जैन से गुना एवं उज्जैन से भोपाल के बीच जुलाई-अगस्त दो माह सप्ताह में दो दिन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएंगी।
गाड़ी 09303/09304 उज्जैन-गुना स्पे. पैसेंजर अनारक्षित होकर 30 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रति रविवार-सोमवार को तथा गाड़ी संख्या 09304 गुना-उज्जैन स्पे. ट्रेन 31 जुलाई से 29 अगस्त तक प्रति सोमवार एवं मंगलवार को चलेगी। यह गाड़ी पिंगलेश्वर, ताजपुर, तराना, मक्सी, शाजापुर, सारंगपुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, चाचौड़ा बीनागंज, कुंभराज, रुठियाई जं., गुना के लिए चलेगी। भोपाल से उज्जैन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भोपाल से प्रति रविवार एवं सोमवार को चलेगी। यह गाड़ी उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल के लिए चलेगी।
सावन में उज्जैन आएं तो इन बातों का रखें ध्यान
कहां करें वाहन पार्किंग
इंदौर-देवास से आने वाले कार्तिक मेला मैदान, नृसिंह घाट के सामने। आगर-मक्सी से आने वाले छत्री चौक मल्टीलेवल पार्किंग। बडऩगर-उन्हेल से आने वाले कर्कराज मंदिर के साथ भील समाज की धर्मशाला में वाहन पार्क कर सकते हैं।
मंदिर आने पर कहां-क्या मिलेगी सुविधाजूता स्टैंड
चारधाम, हरसिद्धि, महाकाल प्रशासनिक भवन के सामने, बड़ा गणेश के सामने।
मोबाइल लॉकर :
लगभग सभी जूता स्टैंड के पास।
लड्डू प्रसाद :
बड़ा गणेश मंदिर के पास, हरसिद्धि, चारधाम मंदिर, महाकाल प्रशासनिक कार्यालय के पास, मंदिर परिसर।
भस्म आरती :
ऑनलाइन व ऑफलाइन अनुमति दी जाती है। बिना अनुमति वाले चलित भस्म आरती में शामिल हो सकते हैं। हर सोमवार को रात ढाई बजे, बाकी दिनों में रात 3 बजे से खुल रहे मंदिर के पट।
गर्भगृह में प्रवेश :
4 जुलाई से 11 सितंबर तक 70 दिन के लिए खास और आम लोगों का प्रवेश बंद किया गया है। इस दौरान केवल पंडे-पुजारी ही पूजन करने आ-जा रहे हैं।
शीघ्र दर्शन :
250 रुपए की टिकट लेकर। इसे ऑनलाइन मंदिर की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।
नंदी हॉल से दर्शन :
केवल प्रोटोकॉल यानी विशेष अनुमति प्राप्त लोगों को। आरती के दौरान संख्या सीमित रहेगी।
कावड़ यात्रियों का प्रवेश :
मंगलवार से शुक्रवार तक जलाभिषेक कर रहे हैं। अन्य दिनों में प्रवेश नहीं देते हैं।
सामान्य दर्शनार्थी :
महाकाल लोक से प्रवेश कर नए फैसिलिटी-2 से होकर पुराने फैसेलिटी से होकर नई टनल अथवा टनल की छत से कार्तिकेय मंडपम् पहुंचते हैं।
वीआइपी :
वीआईपी को गेट नंबर 1 यानी महाकाल प्रशासनिक कार्यालय के सामने से मंदिर में प्रवेश दिया जाता है। अतिविशिष्ट को निर्माल्य गेट से मंदिर में प्रवेश दिया जाता है।
नियमित :
गेट नंबर 4 से विश्रामधाम से सभामंडप होकर बैरिकेड्स से दर्शन के लिए जाते हैं।
Published on:
30 Jul 2023 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
