
उज्जैन. उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में पदस्थ महिला पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो 30 नवंबर का बताया जा रहा है। इस वीडियो को उसी किसान ने बनाया है जिससे कि महिला पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी। वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को पत्र लिखकर पटवारी पर कार्रवाई की मांग की है।
किसान से रिश्वत लेते महिला पटवारी कैमरे में कैद
रिश्वतखोरी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रही महिला पटवारी का नाम पूजा परिहार है। बड़नगर के ही रहने वाले किसान मनीष अग्निहोत्री ने बताया कि उसके पिता राधेश्याम अग्निहोत्री की मौत हो गई थी। उन्होंने 35 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए सात महीने पहले आवेदन दिया था लेकिन नामांतरण नहीं हो रहा था।
30 नवंबर को पटवारी पूजा परिहार ने तहसील कार्यालय में उसे बुलाया और नामांतरण करने के एवज में 2 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। किसान मनीष ने पटवारी से एक हजार रुपए होने की बात कही तो महिला पटवारी पूजा ने एक हजार रुपए की ही रिश्वत ले ली थी। पटवारी को रिश्वत देते हुए किसान मनीष ने इसका वीडियो भी बनाया था जो अब सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।
वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई का इंतजार
महिला पटवारी पूजा परिहार का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार ने कलेक्टर को पत्र लिखकर पटवारी पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि डेढ़ मिनिट के वीडियो में महिला पटवारी रिश्वत के पैसे बड़े आराम से ही लेते हुए रखते नजर आ रही हैं।
देखें वीडियो- जंगल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बाघिनों की लड़ाई का वीडियो वायरल
Published on:
03 Dec 2021 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
