27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में 4 हाथियों की संदिग्ध मौत, डॉक्टरों ने बताई वजह

Tiger Reserve : बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में 4 हाथियों की संदिग्ध हालत में मौत , 4 अभी भी गंभीर रूप से बीमार।

less than 1 minute read
Google source verification
Tiger Reserve

Tiger Reserve :मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में हाथियों की मौत से सनसनी फैल गई है। यहां टाइगर रिज़र्व क्षेत्र के पतौर और खितौली रेंज की सीमा पर सलखनिया बीट एवं बकेली बीट के पास 4 हाथियों की सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं 4 हाथी अभी भी गंभीर रूप से बीमार है। आशंका जताई जा रही है कि हाथियों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था जिससे उनकी तबियत ख़राब हो गई।

शाम को गांव में आया था हाथियों का झुंड

ग्रामीणों से जब वनरक्षकों ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि शाम करीब 4 बजे 15 हाथियों का झुंड उनके खेत में घास चरने के लिए आया था। उन्होंने अपनी फसल पर कीटनाशक छिड़का था। ग्रामीणों का कहना है कि शायद उसी कीटनाशक वाले पौधों को खाकर हाथी बीमार पड़ गए और उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - पुलिस को चूना लगाकार कैदी बाथरूम से फरार, डेंगू के इलाज के लिए लाया गया था अस्पताल

इलाज के दौरान हुई मौत

बताया जा रहा है कि जो 15 हाथियों का झुंड गांव की तरफ गया था उसी में से 8 हाथियों की तबियत बिगड़ गई थी। वहीं मौके पर आठों हाथी बेहोश होकर गिर गए थे। इस पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से डॉक्टरों का दल और अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने चार हाथियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चार हाथियों की हालत गंभीर बताई। हालांकि, वन अमला बाकि बचे 7 हाथियों की निगरानी कर रहा है। अभी मामले की जांच की जा रही है।