3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे में 8 मौत, पोस्टमार्टम हाउस में चीखने चिल्लाने की आवाज, लोगों की आंखें हुई नम

उन्नाव में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हुई है। जिनमें एक अज्ञात भी शामिल है। पोस्टमार्टम हाउस का माहौल देख लोगों की आंखें नम हो गई।

2 min read
Google source verification
24 घंटे में 8 मौत, पोस्टमार्टम हाउस में चीखने चिल्लाने की आवाज, लोगों की आंखें हुई नम

24 घंटे में 8 मौत, पोस्टमार्टम हाउस में चीखने चिल्लाने की आवाज, लोगों की आंखें हुई नम

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पोस्टमार्टम हाउस में आज कोहराम मचा था चारों तरफ से रोने चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी। यहां पर आज 8 शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। मृतक परिजनों का रोना देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए। इनमें एक शव अज्ञात भी लाया गया।

सीवेज टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

दही थाना क्षेत्र के रोडवेज वर्कशॉप के पास सीवर टैंक ट्रैक्टर से टकराकर 26 वर्षीय विमल शर्मा पुत्र रामपाल निवासी कादिलपुर आसीवन और पप्पू शर्मा पुत्र राम लखन निवासी दावत नगर लखनऊ घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने पप्पू शर्मा को मृत घोषित कर दिया। घटना के समय विमल शर्मा अपने बहनोई पप्पू शर्मा को लेकर कानपुर जा रहे थे। अहमदाबाद से भाई आ रहा था। जिसे लेने के लिए दोनों जा रहे थे। हादसे की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी तैयार, सभी नगर पालिका में खड़े करेगी प्रत्याशी

डंपर ने गलत दिशा से आकर सो रहे बच्चों को रौंदा, दो की मौत

इसी प्रकार एक अन्य घटना दही थाना क्षेत्र अंतर्गत विचार कानपुर लखनऊ की तरफ से आ रहे ट्रक ने डिवाइडर पहनते हुए गलत साइड में आ गया और अन्य अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया झोपड़ी में सो रहे 10 वर्षीय सरताज और 1 साल का कल्लू व एक महिला घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया सीओ सिटी ने आशुतोष कुमार ने बताया कि डॉक्टरों ने सरताज और कल्लू को मृत घोषित कर दिया वही महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

नाले में मिले अज्ञात युवक के शव का शिनाख्त नहीं

सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर नाला में एक युवक गिर गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने नाले से निकालकर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम आज भेज दिया गया है जिसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ट्रक पुलिस जीप पर पलटा, मुख्य आरक्षी की मौत, तीन पुलिसकर्मी सहित चार घायल

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पत्नी पति की हत्या कर फांसी पर लटका

थाना बारासगवर के रूदीखेड़ा गांव में मोहन ने अपनी पत्नी और 4 माह की बेटी की हत्या कर दी और खुद भी फांसी पर लटक गया। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि मोहन कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जिसका उपचार चल रहा था। घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे मामले में जिसमें हत्यारोपी खुद जान दे दी हो तो सीआरपीसी की धारा 174 के अंतर्गत जांच की जाती है। मुकदमा मृतक के पिता की तरफ से लिखा गया है।

यह भी पढ़ें: Unnao युवक ने पत्नी और 4 माह की बेटी को कुल्हाड़ी से काटा, स्वयं फांसी पर लटका, मौत

ट्रेन से कटकर किशोरी की मौत

लखनऊ कानपुर रेल मार्ग पर ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय सविता की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जैतीपुर रेलवे स्टेशन के पास की है। आज मृतक सविता के शव का पोस्टमार्टम किया गया।


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग