23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एआई, साइबर सिक्योरिटी, डाटा साइंस के छात्रों को मौका,

CM Yogi Adityanath in Chandigarh University उन्नाव में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का लोकार्पण करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 1.45 लाख करोड रुपए का निवेश आया है। अब क्षेत्र के लोग आर्टिफिशियल सहित अन्य आधुनिक पढ़ाई कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

CM Yogi Adityanath in Chandigarh University उन्नाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 'एआई यूनिवर्सिटी' का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है। आधुनिक और उत्कृष्ट सुविधाओं से युक्त शिक्षण संस्थाओं का दायित्व बनता है कि वह छात्रों को संस्कार युक्त शिक्षा दें। जिससे राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने। जहां कलम और तलवार में संतुलन होता है। वही से सच्चे राष्ट्र निर्माता निकलते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, निवेश मंत्री नंद गोपाल नंदी, राज्यसभा सांसद और कुलपति सतनाम सिंह संधू, सांसद साक्षी महाराज के साथ जिले के विधायक भी मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री को रोबोटिक टीचिंग सिस्टम का डेमो दिखाया गया। यूनिवर्सिटी में रोबोटिक टीचर्स छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पाठ पढ़ाएंगे।

पिछले 8 सालों में यूपी का परिदृश्य बदला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 8 वर्षों में यूपी का परिदृश्य बदल गया है। आज उत्तर प्रदेश में 1.45 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया है। कानून व्यवस्था और सुरक्षित वातावरण के कारण प्रदेश में निवेश का माहौल बना है। जिसका परिणाम चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जैसी संस्था का उत्तर प्रदेश में आना है। प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में 23 नए विश्वविद्यालय खोले गए हैं। दिन में छह विद्यालय ऐसी जगह स्थापित किए गए हैं। जहां पहले विश्वविद्यालय नहीं थे।

भारत 76 से 36वें स्थान पर आया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 में से पहले भारत ग्लोबल इन्वेस्टर्स इंडेक्स में 76वें स्थान पर था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 39 स्थान पर पहुंच गया है। जो यह बताता है कि निवेशकों का विश्वास भारत के प्रति बढ़ा है।

कई देशों के प्रतिनिधि मौजूद

जहां पहले से कोई विद्यालय नहीं था। बीजेपी सरकार ने 60 लाख युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिया गया है। 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट देने का लक्ष्य बनाया गया है। कार्यक्रम में प्रोफेसर हिमानी सूट एचडी जय इंद्र सिंह संधू देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे