6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

खुशखबरी: अक्टूबर महीने में लगातार 5 दिनों की छुट्टी, 1, 2 और 7 अक्टूबर को भी अवकाश

October month Public holidays अक्टूबर महीने में दशहरा, दिवाली के साथ छुट्टियों की भरमार है। 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को लगातार छुट्टी है। जबकि 20, 21, 22, 23 अक्टूबर को भी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

2 min read
Google source verification
सार्वजनिक अवकाश (फोटो सोर्स- पत्रिका वीडियो ग्रैब)

फोटो सोर्स- पत्रिका वीडियो ग्रैब

October month Public holidays जिला प्रशासन ने 30 सितंबर को निर्बंधित अवकाश घोषित किया है। जबकि एक और दो अक्टूबर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। एक और दो अक्टूबर को बैंकों में भी कार्य नहीं होगा। लगातार दो दिनों तक बैंकों में बंदी रहेगी। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार एक और दो अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जारी आदेशानुसार बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन और संचालित विद्यालयों, मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों पर भी लागू होगा। 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच भी विद्यालय बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी अवकाश तालिका

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने एक और दो अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। किसके हिसाब से 1 अक्टूबर को नवमी और दशमी के लिए अवकाश घोषित किया गया है जबकि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है। इस दिन भी सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। ‌बैंकों में भी अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन की तालिका अवकाश के अनुसार 30 सितंबर को निर्बंधित अवकाश रहेगा। 20, 22 और 23 अक्टूबर को बैंकों में भी छुट्टी रहेगी।

अक्टूबर महीने में छुट्टियों की भरमार

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार परिषद के नियंत्रण दिन संचालित विद्यालयों और मान्यता प्राप्त बेसिक शिक्षक विद्यालयों में एक और दो अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है इस दिन सभी स्कूल बेसिक स्कूल बंद रहेंगे जबकि 7 अक्टूबर मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती है। इस दिन भी स्कूल बंद रहेगा। सोमवार 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 4 दिनों की लगातार छुट्टी रहेगी। इसमें रविवार की छुट्टी जोड़ दी जाए तो लगातार 5 दिनों तक विद्यालय बंद रहेंगे। 19 अक्टूबर रविवार पड़ रहा है। इसमें नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, चित्रगुप्त जयंती आदि त्यौहार पड़ेंगे।‌