
फोटो सोर्स- पत्रिका
DRM inspected the Lucknow Unnao Kanpur pul bayan Kinara डीआरएम लखनऊ ने आज लखनऊ- उन्नाव- कानपुर फुल बायां किनारा के बीच पड़ने वाले स्टेशनों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान चल रहे विकास कार्यों को भी देखा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने डीआरएम की पोस्ट जल्दी संभाली है। उन्हें यह सेक्शन देखना था। यहां की व्यवस्थाओं को देखना चाहते थे। आज रास्ते में चलने वाले कार्यों का भी निरीक्षण किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा पर अतिरिक्त रेलवे ब्रिज बनाने की कोई योजना नहीं है। दोनों ट्रैक को ठीक किया जाएगा। इसके बाद इस पर चर्चा होगी। निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ उत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम ने आज लखनऊ कानपुर पुल बायां किनारा के बीच पड़ने वाले रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रास्ते में पड़ने वाले कार्यों का निरीक्षण किया। इनमें ब्रिज, रेलवे क्रॉसिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे और यात्रियों की सुरक्षा को भी देखा गया। उनकी प्राथमिकता सुरक्षित और समय से यात्रा है। यात्रियों की सुविधाओं, साफ सफाई, अन्य चल रहे विकास कार्यों के विषय में अधिकारियों से बातचीत की गई। रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना गया उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
लखनऊ कानपुर के बीच गंगा पुल काफी पुराना हो गया है। क्या इसके अतिरिक्त कोई पुल बनाने की योजना है के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि नहीं, इस पर अभी कोई योजना नहीं है। एक ट्रेक को सही कर दिया गया है। दूसरी लाइन पर भी कार्य किया जाएगा। दोनों ट्रैक ठीक करने के बाद आगे की योजना पर चर्चा होगी।
Published on:
24 May 2025 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
